Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली का दावा, 'अब गुस्से पर काबू करना सीख गया हूं'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2013 09:55 PM (IST)

    स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि पिछले एक साल में वह मैदान पर अपने आक्रामक व्यवहार पर नियंत्रण रखने पर सफल रहे हैं। कोहली ने कहा, 'मैं एक मही ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि पिछले एक साल में वह मैदान पर अपने आक्रामक व्यवहार पर नियंत्रण रखने पर सफल रहे हैं। कोहली ने कहा, 'मैं एक महीने बाद 25 साल का हो जाऊंगा और मुझे विश्वास है कि मैं अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखने में सक्षम हूं। मैं जितना परिपक्व हो रहा हूं उतना ही इस मामले में भी सुधार कर रहा हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अर्जुन पुरस्कार हासिल करने के बाद यह कहा कोहली ने..

    रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए कोहली ने कहा कि मैं समझता हूं कि मैदान पर मेरे व्यवहार में काफी सुधार हुआ है। अब मैं बीएसएफ का ब्रांड एंबेसडर बन गया हूं और मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। इससे क्रिकेटर के रूप में भी मेरी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। निश्चित तौर पर व्यक्तिगत रूप से आक्रामकता पर नियंत्रण रखने का प्रयास जारी है।

    पढ़ें: कोहली वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर

    गौरतलब है कि विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, हाल ही में उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे में वनडे सीरीज के दौरान पहली बार विदेशी धरती पर क्लीन स्वीप करने का गौरव भी हासिल किया लेकिन विराट के गुस्से और मैदान पर स्वभाव को लेकर कई बार सवाल उठते हैं जिस वजह से कई बार वह विवादों का हिस्सा भी बने।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर