Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul Injury: भारत को एक और झटका, बल्लेबाजी के दौरान घायल हुए केएल राहुल

    IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल अभ्यास के दौरान घायल हो गए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 21 Dec 2022 03:22 PM (IST)
    Hero Image
    IND vs BAN: केएल राहुल, बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल इंजर्ड हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद जताई जा रही है कि वह ठीक हों लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया को बिना केएल राहुल के उतरना पड़ सकता है। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है। हालांकि, टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने यह संकेत दिया है कि चोट गंभीर नहीं है।

    यदि राहुल पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो ढाका टेस्ट में टीम की कमान उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा के हाथों में होगी। बल्लेबाजी में उनके स्थान पर अभिमन्यू ईश्वरन को शामिल किया जा सकता है जिन्हें कप्तान रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।

    मंगलवार को ही रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की खबर सामने आई थी। रोहित को अंगूठे में चोट लगी थी और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। रोहित को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी।

    बतौर कप्तान दर्ज की थी पहली जीत 

    रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने बतौर कप्तान पहली बार टेस्ट में जीत हासिल की थी। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रन के बड़े अंतर से हराया था। हालांकि, बतौर बल्लेबाज इस मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। राहुल ने उस मैच में क्रमश: 22 और 23 रन की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking's: बिना खेले रोहित को हुआ फायदा, पंत को नुकसान तो हार कर भी जीत गए बाबर आजम

    IND vs BAN: वापसी के मूड में बांग्लादेश, राहुल द्रविड़ से बल्लेबाजी टिप्स लेते आए नजर