Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Test Ranking's: बिना खेले रोहित को हुआ फायदा, पंत को नुकसान तो हार कर भी जीत गए बाबर आजम

    ICC Test Rankings इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह टेस्ट क्रिकेट के अपने बेस्ट रैंकिंग में पहुंच गए हैं। अब उनसे ऊपर केवल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लबुशाने हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 21 Dec 2022 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    ICC Test Ranking's: रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार को इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। बावजूद इसके पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आइसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में अपने फायदा हुआ है और वह टेस्ट क्रिकेट के अपने बेस्ट पोजिशन पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम 875 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लबुशाने 936 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर के 2 नंबर पर पहुंचने के कारण स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। बाबर ने आखिरी टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 और 6 रन बनाए थे।

    ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहली बार टॉप 5 में शामिल हो गए हैं। 3 स्थानों की छलांग लगाकर हेड चौथे स्थान पर पहुंच गे हैं। गाबा की पिच पर जहां बाकी बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे वहां ट्रेविस हेड ने 96 गेंद पर 92 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 1 छक्के लगाए।

    उन्होंने जो रूट का स्थान लिया है जो अब 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले इंग्लैंड के और भी बल्लेबाजों को जबरदस्त फायदा हुआ है। कप्तान बेन स्टोक्स 2 अंकों की छलांग लगाकर 23वें, ओली पोप 28वें जबकि हैरी ब्रुक 11 स्थानों की छलांग लगाकर पहली बार टॉप 50 में पहुंच गए हैं।

    भारत के कप्तान रोहित शर्मा जो चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि रिषभ पंत को 1 स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN: वापसी के मूड में बांग्लादेश, राहुल द्रविड़ से बल्लेबाजी टिप्स लेते आए नजर