Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO- स्टेडियम की छत को चूमकर लौटी गेंद, KL Rahul का यह सिक्स नहीं देखा तो क्या देखा! मुंह ताकता रह गया बॉलर

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 08:48 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में कंगारू गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने जमकर तबाही मचाई और शतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया जो स्टेडियम की छत को चूमकर लौटा।

    Hero Image
    KL Rahul: केएल राहुल ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर गगनचुंबी सिक्स जमाया।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय बल्लेबाजों ने इंदौर में कंगारू गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने जमकर तबाही मचाई और शतकीय पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली, तो आखिरी के ओवरों में सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटने में सफल रहे। सूर्या ने भले ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब धूम-धड़ाका किया, लेकिन कप्तान राहुल अपने एक सिक्स से सुर्खियां बटोरने में सफल रहे।

    राहुल का गगनचुंबी सिक्स

    पहले दो वनडे मैचों में टीम इंडिया की बागडोर संभाल रहे केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राहुल ने तीन चौके और इतने ही सिक्स जमाए। पारी के 35वें ओवर में कैमरून ग्रीन के खिलाफ राहुल ने बेहद लंबा सिक्स जमाया। राहुल के बल्ले से निकला शॉट स्टेडियम की छत को चूमकर लौटा। राहुल का यह शॉट गेंदबाज ग्रीन के साथ-साथ पूरा कंगारू खेमा देखता रह गया।

    सूर्या ने मचाई तबाही

    वनडे फॉर्मेट में अपनी फॉर्म को तलाशने में जुटे सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। सूर्या ने महज 37 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और छह छक्कों की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने कैमरून ग्रीन के ओवर में एक के बाद एक चार छक्के जमाए और फैन्स का जमकर मनोरंजन किया। सूर्यकुमार कुमार की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 399 रन लगाने में सफल रही।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा खेल, ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है नया टारगेट; क्या कहता है डकवर्थ लुईस नियम

    गिल-अय्यर ने ठोका शतक

    सूर्या की तूफानी पारी से पहले शुभमन गिल ने अपनी क्लास से भी जमकर वाहवाही बटोरी। सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, गिल को श्रेयस अय्यर से भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े। अय्यर ने फॉर्म में वापसी करते हुए 105 रन कूटे।

    comedy show banner
    comedy show banner