Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा खेल, ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है नया टारगेट; क्या कहता है डकवर्थ लुईस नियम

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 08:01 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया पारी के 9वें ओवर के बाद बारिश आ गई। इसकी वह से खेल रोका गया है। अगर बारिश रुकती है तो ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत रन चेज करना होगा। डकवर्थ लुईस के तहत ऑस्ट्रेलिया को दो टारगेट मिल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं।

    Hero Image
    बारिश के चलते देर से शुरु हुआ मैच। फोटो- सोशल मीडिया।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम खेला जा रहा है। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, बारिश के चलते मैच को रोका गया है। बारिश के चलते देरी होने पर डकवर्थ लुईस के तहत ऑस्ट्रेलिया को नया टारगेट मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया पारी के 9वें ओवर के बाद बारिश आ गई। इसकी वह से खेल रोका गया है। अगर बारिश रुकती है तो ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत रन चेज करना होगा। डकवर्थ लुईस के तहत मैच 8:30 बजे तक दोबार शुरू होता है तो ऑस्ट्रेलिया को नए टारगेट मिल सकते हैं।

    DLS के तहत मिल सकता है नया टारगेट

    डकवर्थ लुईस के तहत मैच 40 ओवर का होता है तो ऑस्ट्रेलिया को 354 रन बनाने होंगे। वहीं, अगर मैच 35 ओवर का होता है तो उसे 328 रन बनाने होंगे। हालांकि, दर्शक पूरा मैच देखना चाहेंगे।

    अगर मैच 9 बजे तक शुरू होता तो दर्शकों को 20 ओवर मैच देखने को मिल सकता है। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 ओवर का लक्ष्य 230 का होगा। 9 ओवर खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 11 ओवर में 174 रनों की जरूरत होगी।

    भारत ने बनाए 399 रन

    भारत के 400 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ने तेज शुरुआ की। शमी के पहले ओवर में मैथ्‍यू शॉर्ट ने दो शानदार चौके लगाए। दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने स्पेल के पहले ओवर में दो गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को अश्विन के हाथों कैच करवाया।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Shubman Gill ने शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में मचाई उथल-पुथल, रचा नया इतिहास; Hashim Amla को छोड़ा पीछे

    वहीं, ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका दिया। स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, वॉर्नर और लाबुशेन ने पारी को संभल लिया है। दोनों मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner