IPL 2025: KKR vs RCB मैच में इन 5 जोड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, रोमांच होगा चरम पर, जानिए डिटेल्स
आईपीएल-2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होना है। इस मैच में कई बड़े नाम मैदान पर उतरेंगे और दर्शकों की नजरें उनके प्रदर्शन पर होंगी। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी प्रतिद्वंदिता मैच के रोमांच को बढ़ाएगी और हम आपको ऐसी ही पांच जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर इस मैच में नजरें होंगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है। पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाना है जहां मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होना है। इस मैच में टी20 की दुनिया के कई बड़े नाम उतर रहे हैं। अगर ये चल गए तो मैच का रोमांच सिर चढ़कर बोलेगा। हम आपको उन पांच जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनके बीच इस मैच में शानदार प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी।
इन पांच जोड़ियों पर नजर डाली जाए उससे पहले ये बता दें कि दोनों टीमें नए कप्तान के साथ इस सीजन में उतर रही हैं। कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं जो पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथ में हैं जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं।
इन 5 जोड़ियों में होगी टक्कर
विराट कोहली -वरुण चक्रवर्ती
विराट कोहली दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं। उनका बल्ला चलता है तो फिर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ना तय हैं, लेकिन दाएं हाथ का ये बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ असहज दिखा है और कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें कई बार परेशान किया है। इस बार भी नजरें इस जोड़ी पर होंगी।
रजत पाटीदार-सुनील नरेन
कोलकाता के सुनील नरेन अपनी मिस्ट्री स्पिन के लिए जाने जाते हैं। उनको खेलना आसान नहीं होता। हालांकि, आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार स्पिन को अच्छे से खेलते हैं और इसी कारण इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता पर नजरें होंगी। देखना होगा कि रजत अपने बेहतरीन फुटवर्क से नरेन को परेशान करेंगे या फिर दिग्गज स्पिनर आरसीबी के नए कप्तान पर हावी हो जाएगा।
भुवनेश्वर कुमार- सुनील नरेन
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार इस साल आरसीबी में खेलते हुए दिखाई देंगे। पावरप्ले में उनका जलवा हमेशा से रहा है और वह काफी सफल रहे हैं। कोलकाता अगर पिछले सीजन का दांव चलती है तो फिर सुनील नरेन ओपनिंग कर सकते हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस है। ऐसे में देखना होगा कि क्या भुवनेश्वर पावरप्ले में सुनील नरेन के तूफान को रोक पाते हैं या नहीं।
लियम लिविंगस्टन- आंद्रे रसेल
लियम लिविंगस्टन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका अंदाज गेंदबाजों के लिए खौफ का नाम है। अभी तक पंजाब किंग्स के लिए खेलता आया ये बल्लेबाज इस साल आरसीबी में है और निचले क्रम में फिनिशर के रोल में नजर आएंगे। वहीं डैथ ओवरों में कोलकाता के आंद्रे रसेल अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते आए हैं। आखिरी के ओवरों में इन दोनो की प्रतिद्वंद्विता भी देखने लायक होगी।
जॉश हेजलवुड- क्विंटन डीकॉक
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नई गेंद से आरसीबी की गेंदबाजी को संभालेंगे। वहीं कोलकाता की तरफ से साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। डीकॉक का तूफान अगर चल पड़ा तो रोकना मुश्किल है। वहीं हेजलवुड में काबिलियत है कि वह किसी भी बल्लेबाज को शांत कर सकते हैं। इन दोनो पर भी सभी की नजरें होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।