Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: पहले मैच में विराट कोहली होंगे फ्लॉप! कोलकाता के 2 खिलाड़ियों ने RCB में जाकर चुपके से तैयार किया मास्टरप्लान

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 07:08 PM (IST)

    विराट कोहली विश्व क्रिकेट का बड़ा नाम हैं। उनका विकेट पर कदम रखना ही गेंदबाजों में खौफ भर देता है। हर टीम चाहती है कि वह कोहली का विकेट जल्दी से निकाल ले ताकि राहत मिले। आईपीएल में भी सभी टीमों की कोशिश यही होगी। पहले मैच में आरसीबी का सामना कोलकाता है से और मौजूदा विजेता ने कोहली के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

    Hero Image
    विराट कोहली के लिए कोलकाता ने की खास तैयारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 की शुरुआत शनिवार से हो रही है। पहले मैच में मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से है। इस मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहुंच गई हैं। दोनों टीमें अभ्यास में व्यस्त हैं, लेकिन इसी बीच कोलकाता के दो खिलाड़ियों ने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान कुछ अजीब कर दिया। ये मामला विराट कोहली से जुड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में दो खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग का कोई सानी नहीं है। इसमें पहले नंबर पर हैं महेंद्र सिंह धोनी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले धोनी जहां जाते हैं पीला समंदर वहां होता है फिर चाहे मैदान कोई भी हो। कुछ यही हाल विराट कोहली का है। आरसीबी के इस खिलाड़ी की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'अगर आपने IPL सीजन में 500 रन बनाए तो भारतीय टीम में मिल जाएगा मौका'! पूर्व क्रिकेटर का बेबाक बयान

    विराट की प्रैक्टिस देखने पहुंचे कोलकाता के खिलाड़ी

    कोलकाता और आरसीबी का मैच शनिवार को कोलकाता में होना है। दोनों टीमें अभ्यास में जुटी हैं। शुक्रवार को जब दोनों टीमें अभ्यास कर रही थीं तब कोलकाता के दो खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस छोड़कर विराट कोहली की प्रैक्टिस देखने पहुंच गए। ये दो खिलाड़ी हैं आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती। दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता की गेंदबाजी का अहम हिस्सा हैं। दोनों जानते हैं कि कोहली का विकेट कितना जरूरी है।

    इन दोनों के विराट को प्रैक्टिस करते देखने के कई मायने हैं। एक तो यही कि दोनों उनको तैयारी करते देख कुछ सीखना चाहते हों। वहीं एक और कारण ये है कि वह विराट को देख अपनी रणनीति बना रहे हों कि मैच वाले दिन उन्हें क्या करना है। हो सकता है कि ये दोनों विराट के खिलाफ मास्टरप्लान तैयार कर रहे हैं और दिग्गज बल्लेबाज को पहले ही मैच में फ्लॉप कर दें।

    विराट और वरुण की जंग

    देखा जाए तो आईपीएल में विराट और वरुण की जंग हमेशा से रोचक रही है। इन दोनों का कई बार आमना-सामना हुआ है और वरुण कई बार कोहली पर हावी हुए हैं। देखना होगा कि इस बार वरुण क्या करते हैं और क्या कोहली इस मिस्ट्री स्पिनर की काट खोज पाते हैं या नहीं। वरुण से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है।

    उन्होंने कहा, "कुछ खास नहीं है, मैच की स्थितियों ने मुझे विकेट लेने में मदद की थी। उन सभी मैचों में हालात पूरी तरह से हमारे पक्ष में थे इसलिए मुझे फायदा मिला।"

    यह भी पढ़ें- KKR vs RCB Live Streaming: पहले मैच में बेंगलुरु से टकराएगी कोलकाता; जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे यह मैच