Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 8 गेंदों में 7 छक्‍के... Kieron Pollard ने मचाई तबाही, शाहरुख खान की टीम के लिए जड़ी तूफानी फिफ्टी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:49 AM (IST)

    वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान किरोन पोलार्ड ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में तूफानी अर्धशतक जड़ा। पोलार्ड की पारी की हाइलाइट रही 8 गेंदों में सात छक्‍के जड़ना। पोलार्ड ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ केवल 29 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली। पोलार्ड के अलावा निकोलस पूरन ने भी तेजतर्रार अर्धशतक ठोका। टीकेआर ने मैच 12 रन से अपने नाम किया।

    Hero Image
    किरोन पोलार्ड ने 29 गेंदों में 65 रन बनाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान किरोन पोलार्ड ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल 2025) में तूफानी पारी खेलकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। पोलार्ड ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ केवल 29 गेंदों में 65 रन ठोके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 साल के पोलार्ड ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और आठ छक्‍के जड़े। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे पोलार्ड की पारी की हाइलाइट्स रही कि उन्‍होंने आठ गेंदों में सात छक्‍के जड़े। उन्‍होंने नेवियन बिदाइसी और वकार सलामखील को अपना निशाना बनाया और दोनों के ओवर्स में चार-चार छक्‍के जमाए।

    गेल के करीब पोलार्ड

    पोलार्ड ने बिदाईसी के ओवर में तीन छक्‍के जड़े। फिर उन्‍होंने सलामखील के ओवर में चार छक्‍के जड़े। बता दें कि पोलार्ड ने केवल 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाजों में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पोलार्ड ने 950 छक्‍के पूरे किए। क्रिस गेल 1056 सिक्‍स के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।

    इसके अलावा पोलार्ड ने टी20 प्रारूप में 14,000 रन पूरे कर लिए हैं। वो टी20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में भी क्रिस गेल के बाद दूसरे स्‍थान पर हैं। पोलार्ड ने 714 मैचों में 14070 रन बनाए। वहीं, क्रिस गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं।

    पूरन ने ठोका तूफानी अर्धशतक

    बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए पोलार्ड के अलावा कप्‍तान निकोलस पूरन ने उम्‍दा पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 38 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से 52 रन बनाए। उन्‍होंने पोलार्ड के साथ चौथे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।

    बता दें कि ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सीपीएल 2025 के 19वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 12 रन से हरा दिया। टीकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बना सकी। पोलार्ड को उनकी तूफानी पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें- MLC 2025: Kieron Pollard बने T20 क्रिकेट के नए किंग...अमेरिका की धरती पर रच डाला कीर्तिमान; दूर-दूर तक नहीं कोई भारतीय

    यह भी पढ़ें- Kieron Pollard टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बने दूसरे बल्‍लेबाज, 'यूनिवर्स बॉस' का रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन

    comedy show banner