Kieron Pollard टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बने दूसरे बल्लेबाज, 'यूनिवर्स बॉस' का रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन
किरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे किए। वह टी20 क्रिकेट में 900 या ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। पोलार्ड ने यह उपलब्धि आईएलटी20 में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ एमआई अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल की। क्रिस गेल के नाम टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे किए और वो ये कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। पोलार्ड ने आईएलटी20 में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ एमआई अमीरात के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया।
पोलार्ड ने वाइपर्स के खिलाफ 23 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और तीन छक्के जमाए। जब पोलार्ड ने दूसरा छक्का जमाया तो टी20 क्रिकेट में अपने सिक्स की संख्या 900 पहुंचाई। लोकी फर्ग्यूसन ने पोलार्ड की पारी का अंत किया।
गेल के नाम है रिकॉर्ड
बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 463 टी20 मैचों में 1056 छक्के जड़े हैं। गेल दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक हजार से ज्यादा सिक्स जड़े हैं। पोलार्ड सहित अन्य बल्लेबाजों के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना बेहद मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: IPL मे पोलार्ड और स्टार्क के बीच इस बात पर हुआ घमासान, कैरेबियाई बल्लेबाज ने गुस्से में फेंका था बल्ला; देखें VIDEO
वेस्टइंडीज का दबदबा
वैसे, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 की लिस्ट पर नजर डाले तो पाएंगे कि कैरेबियाई बल्लेबाजों का दबदबा कायम है। टॉप-5 में से शुरुआती चार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के हैं। गेल और पोलार्ड के अलावा आंद्रे रसेल व निकोलस पूरण क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के कॉलिन मनरो टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- क्रिस गेल - 463 मैच, 1056 छक्के
- किरोन पोलार्ड - 690 मैच, 901 छक्के
- आंद्रे रसेल - 529 मैच, 727 छक्के
- निकोलस पूरण - 376 मैच, 593 छक्के
- कॉलिन मनरो - 434 मैच, 550 छक्के
नहीं जीत पाई पोलार्ड की टीम
मैच की बात करें तो किरोन पोलार्ड अपनी शानदार उपलब्धि का जश्न नहीं मना सके। डजर्ट वाइपर्स के हाथों एमआई अमीरात को 5 गेंदें शेष रहते 5 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। दुबई में खेले गए मुकाबले में एमआई अमरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर्स आईएलटी20 2025 की अंक तालिका में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।