Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC 2025: Kieron Pollard बने T20 क्रिकेट के नए किंग...अमेरिका की धरती पर रच डाला कीर्तिमान; दूर-दूर तक नहीं कोई भारतीय

    कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने शानदार टी20 करियर में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया। उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए अपना 700वां टी20 मैच खेला। इस तरह वह टी20 क्रिकेट में 700 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 24 Jun 2025 01:21 PM (IST)
    Hero Image

    MLC 2025: Kieron Pollard ने अमेरिका की धरती पर रच डाला कीर्तिमान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टी-20 क्रिकेट में नया इतिहास रच डाला हैं। मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया। वह 700 टी20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह मुकाम उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kieron Pollard ने T20 Cricket में रच डाला इतिहास

    दरअसल, कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम पहले से कर रखे हैं। इस बीच उन्होंने अमेरिका की धरती पर खेली जा रही MLC 2025 में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। MLC 2025 में निकोलस पूरन की कप्तानी में पोलार्ड MI New York टीम के लिए खेल रहे हैं।

    पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते 700 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। पहले से ही टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैप्ड खिलाड़ी पोलार्ड 700 मैच खेलने के आंकड़े से सिर्फ एक मैच पीछे थे ,जो उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम के खिलाफ पूरा किया।

    T20 Cricket में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

    1. कीरोन पोलार्ड- 700 मैच

    2. डीजे ब्रावो- 582 मैच

    3. शोएब मलिक- 557 मैच

    4. आंद्र रसेल- 556 मैच

    5. सुनील नरेन- 551 मैच

    यह भी पढ़ें: MLC Match: 305 फीट ऊंचा शॉट मारकर कैरेबियाई खिलाड़ी ने मचाया धमाल, निकोलस पूरन की टीम ने किया पलटवार

    Kieron Pollard ने मैच के बाद क्या कहा?

    कीरोन पोलार्ड ने मैच के बाद कहा कि खेल में लंबे समय तक टिके रहना और क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेंट में 700 मैच खेलना, मुझे लगता है कि यह अपने आप में एक उपलब्धि है। मुझे खुद को श्रेय देना होगा।

    उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने समय, अपने करियर का आनंद लिया है और मुझे लगता है कि मैंने दुनिया भर में बहुत से लोगों का मनोरंजन किया है।

    अब मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरा बेटा है, जो मुझे टीवी पर देखना पसंद करता है और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

    -

    कीरोन पोलार्ड

    कैसा रहा मैच का हाल?

    MLC 2025 के एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 246 रन बनाए। 

    टीम की तरफ से कप्तान मैट शॉट ने 91 रन की पारी खेली, जबकि जैक फ्रेजर ने 64 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 199 रन ही बना सकी। इस तरह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने मैच को 47 रन से जीत लिया।