Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC Match: 305 फीट ऊंचा शॉट मारकर कैरेबियाई खिलाड़ी ने मचाया धमाल, निकोलस पूरन की टीम ने किया पलटवार

    एमआई न्यू यॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में अपना पहला मैच जीत लिया है। यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल की 93 रन की पारी और माइकल ब्रेसवेल के नाबाद अर्धशतक की मदद से 201 रनों के लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया। वहीं हेनरिक क्लासेन की कप्तानी वाली सिएटल ऑर्कास को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    MLC 2025: मोनांक और माइकल की मदद से जीती एमआई न्यूयॉर्क टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एमआई न्यू यॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में अपना पहला मैच जीत लिया है। यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल की 93 रन की पारी और माइकल ब्रेसवेल के नाबाद अर्धशतक की मदद से 201 रनों के लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हेनरिक क्लासेन की कप्तानी वाली सिएटल ऑर्कास को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑकार्स की टीम के लिए काइल मायर्स ने 46 गेंद में 88 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में 10 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, लेकिन टीम की गेंदबाजी खराब रही और पहले ओवर्स से एमआई न्यूयॉर्क की टीम के मोनांक ने हाथ खोले और मैच में रनों की बारिश कर दी।

    MLC 2025: मोनांक और माइकल की मदद से जीती एमआई न्यूयॉर्क टीम

    दरअसल, मोनांक पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने मिलकर एमआई न्यूयॉर्क को एमएलसी 2025 में पहली जीत दिलाई, जिससे सिएटल ओर्कास का जीत हासिल करने का इंतजार और बढ़ गया। इस मैच में सिएटल ओर्कास की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। 

    इस मैच में ओर्कास ने काइल मायर्स की 46 गेंदों में 88 रनों की पारी और बाद में कप्तान हेनरिक क्लासेन की नाबाद 27रन की पारी और हेटमायर के 21 रन की मदद से 200 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच में काइल मायर्स ने 10 छक्के अपनी पारी में लगाए। उनमें से एक शॉट ऐसा रहा जिससे गेंद 305 फीट ऊंची हवा में गई। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell: 13 छक्के और 216 का स्ट्राइक रेट..., ग्लेन मैक्सवेल ने माता-पिता के सामने जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतक

    इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने मोनांक पटेल के 93 रन और माइकल ब्रैसवेल के नाबाद 50 रन की मदद से 201 रन का टारगेट एक ओवर बाकी रहते हुए पूरा हो गया। इस दौरान मोनांक ने 93 रन की पारी खेलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    उनका 93 रन का स्कोर MLC इतिहास में यूएसए के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। यह रिकॉर्ड पहले सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के कप्तान कोरी एंडरसन के नाम था, जिन्होंने ओपनिंग सीजन में एमआई न्यू यॉर्क के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाए थे।

    MLC में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर

    110* (44) - एसओ, 2023 के लिए हेनरिक क्लासेन

    91* (52) - एसएफयू के लिए कोरी एंडरसन, 2023

    88 (46) - एसओ, 2025 के लिए काइल मेयर्स

    मेजर लीग क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के:

    19 - फिन एलन (एसएफयू) बनाम डब्ल्यूएफ, 2025

    13 - निकोलस पूरन (मिनी) बनाम एसओ, 2023

    13 - ग्लेन मैक्सवेल (डब्ल्यूएफ) बनाम LAKR, 2025

    11 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क (एसएफयू) बनाम LAKR, 2025

    10 - काइल मेयर्स (एसओ) बनाम मिनी, 2025