Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करुण नायर गए टीम से बाहर, बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर किया एलान, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    भारतीय टीम इस समय मैनचेस्टर में है जहां बुधवार से उसे इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच में करुण नायर के खेलने पर संशय है क्योंकि उन्होंने पिछले तीन मैचों में कुछ कमाल नहीं किया है। इस बीच नायर को लेकर एक बड़ी खबर आई है।

    Hero Image
    करुण नायर अभी तक इंग्लैंड में फ्लॉप ही रहे हैं

    बेंगलुरु, पीटीआई: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर तीन साल के अंतराल के बाद आगामी घरेलू सत्र के लिए कर्नाटक की टीम में वापस लौटेंगे। विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। नायर ने 2024-25 सत्र में विदर्भ की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 53 की औसत से 863 रन बनाए थे और केरल के विरुद्ध फाइनल में शतक भी लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जाते हुए देखना मुश्किल है क्योंकि पिछले कुछ सत्र में वह हमारी टीम का अहम हिस्सा रहे थे। लेकिन यह उनका फैसला है और हम इसका सम्मान करते हैं। उन्हें एनओसी दे दी गई है। उम्मीद है कि वह आगे के सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

    यह भी पढ़ें- अतीत के डर में फंसे करुण नायर के लिए भाग रहा है समय का पहिया, अभी नहीं तो फिर कभी नहीं

    टीम में की वापसी

    विदर्भ के साथ सफल प्रदर्शन ने नायर को आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में भी मदद की। विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) में लगातार पांच शतक के साथ 779 रन के उनके रिकॉर्ड ने उनकी वापसी की कोशिश को और मजबूत किया। इस शानदार प्रदर्शन के दौरान नायर ने बिना आउट हुए 542 रन बनाकर लिस्ट ए का नया रिकॉर्ड भी बनाया। हालांकि, नायर मौजूदा इंग्लैंड दौरे में पहले तीन टेस्ट मैच में 00, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाकर अपनी फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे हैं।

    मिलेगी कड़ी टक्कर

    33 वर्षीय नायर को कर्नाटक के कुछ युवा खिलाड़ियों जैसे आर स्मरण, केएल श्रीजीत और केवी अनीश से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। हालांकि, उनकी मौजूदगी सीनियर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ कर्नाटक के बल्लेबाजी क्रम को जरूरी अनुभव प्रदान करेगी। इस बीच कर्नाटक को तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक की कमी खलेगी जिन्होंने आगामी सत्र में गोवा की ओर से खेलने के लिए राज्य संघ से एनओसी प्राप्त कर ली है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर में करुण नायर की जगह साई सुदर्शन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

    comedy show banner
    comedy show banner