IND vs ENG: मैनचेस्टर में करुण नायर की जगह साई सुदर्शन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट में बाहर करने की बातें हो रही हैं। ऐसे में उनके विकल्प के दौर पर साई सुदर्शन का नाम लिया जा रहा है जिन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू किया था लेकिन उनके अलावा भी एक और खिलाड़ी है जो रेस में है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर अभी तक फ्लॉप ही रहे हैं। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया था और टीम मैनेजमेंट ने भी अपना विश्वास दिखाते हुए तीनों टेस्ट मैचों में उन्हें खेलने दिया। नायर का बल्ला बिल्कुल शांत रहा और इसी कारण जितनी जोर से उनको टीम में अंदर लाने की बातें उठ रही थीं उतनी ही जोर से बाहर करने की उठ रही हैं। कई दिग्गजों का मानना है कि नायर को बाहर कर साई सुदर्शन को मौका मिलना चाहिए, लेकिन इस रेस में एक और नाम भी है।
सुदर्शन ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। पहली पारी में तो वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगा 30 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, फिर वह बाहर कर दिए गए और नंबर-3 पर नायर को प्रमोट किया गया। नायर को पहले टेस्ट मैच में छठे नंबर पर मौका मिला था।
ये खिलाड़ी भी रेस में
सुदर्शन को पहले टेस्ट मैच के बाद प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था। इसी कारण सभी अब उन्हें दोबारा मौका देने की बात कर रहे हैं। हालांकि, इस रेस में एक और नाम है जो डिजर्व करता है कि उसे मौका दिया जाए। ये खिलाड़ी है अभिमन्यू ईश्वरन। ईश्वरन लंबे समय से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। वह टीम इंडिया में पहले भी चुने गए लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए।
ईश्वरन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ओपनिंग करते हैं। हालांकि, वह नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ईश्वरन के साथ टीम को फायदा ये होगा कि उनका घरेलू क्रिकेट का अनुभव और इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड दौरे का अनुभव टीम के काम आ सकता है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंडिया-ए इंग्लैंड के दौरे पर थी और ईश्वरन उस टीम के कप्तान थे। पहले मैच की दूसरी पारी में उनके बल्ले से 68 रन निकले थे तो दूसरी पारी में उन्होंने 80 रन बनाए थे।
ऐसा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। अभी तक खेले 103 मैचों में ईश्वरन ने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी तकनीक की सभी तारीफ करते हैं और इंग्लैंड में भारत को ऐसा ही बल्लेबाज चाहिए जो तकनीकी तौर पर दक्ष हो। जब घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल के दम पर नायर को मौका मिल सकता है तो ईश्वरन भी इसके हकदार हैं। टीम मैनेजमेंट भी इस बात को जानता है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले ईश्विन को नेट्स पर जमकर अभ्यास करते हुए भी देखा गया था। हो सकता है कि टीम सुदर्शन की जगह ईश्वरन को मौका दे दे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।