Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर ने छोड़ा टीम का साथ, निजी कारणों से लिया फैसला

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और करुण नायर टीम के साथ हैं। आठ साल के लंबे अंतराल के बाद नायर को टीम इंडिया में जगह मिली थी। हालांकि वह तीन मैचों की छह पारियों में एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। इस बीच नायर की टीम छोड़ने को लेकर बड़ी खबर आई है।

    Hero Image
    करुण नायर इस समय इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जब इंग्लैंड गई थी तब टीम में करुण नायर का नाम था। इसी के साथ नायर भारतीय टीम में आठ साल बाद वापसी करने में सफल रहे थे। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उनको प्लेइंग-11 में मौका मिला और उनका एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का सपना पूरा हो गया। तीन टेस्ट मैचों में नायर को मौके मिले जिनमें वह प्रभावित नहीं कर पाए। नायर को लेकर अब एक बड़ी बात सामने आई है। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उन्होंने अपनी एक टीम का साथ छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मामला घरेलू क्रिकेट का है। नायर बीते कुछ सीजनों से विदर्भ के लिए खेल रहे थे। इस टीम को चैंपियन बनाने में भी उन्होंने बड़ा योगदान दिया। हालांकि, अब अगले सीजन से पहले उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है। ये विदर्भ के लिए झटका है क्योंकि नायर उसकी बल्लेबाजी की धुरी बन चुके थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में क्या करुण को मिलेगा एक और मौका या होंगे बाहर? जसप्रीत बुमराह पर भी टीम मैनेजमेंट लेगा बड़ा फैसला

    पहुंचे पुरानी टीम में

    नायर की अब घर वापसी हुई है। नायर कर्नाटक के हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत वहीं से की थी। कर्नाटक में जगह न मिलने के बाद वह विदर्भ चले गए थे। अब कर्नाटक ने उनको दोबारा साइन किया है। इस बात की जानकारी क्रिकबज ने दी है। नायर ने ये फैसला निजी कारणों से लिया है। विदर्भ से खेलते हुए ही वह चमके थे और टीम इंडिया में वापसी की थी। अब इसी टीम का दामन उन्होंने छोड़ दिया है।

    कौशिक को मिली नई टीम

    वहीं कर्नाटक के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिकी अब अपने घरेलू राज्य के लिए नहीं खेलेंगे। वह इस टीम को छोड़कर गोवा में चले गए हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया है। गोवा क्रिकेट संघ ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। जीसीए के सचिव संभा देसाई ने क्रिकबज को बताया, "हमने कौशिक को साइन किया है। हमारी तरफ से यही एक कंफर्म ट्रांसफर है। हम कुछ और विकल्पों की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नामों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: साफ नौटंकी करते पकड़ा गया इंग्लैंड, लॉर्ड्स में हुआ तमाशा पूरी दुनिया ने देखा, जमकर हो रही है थू-थू