Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: साफ नौटंकी करते पकड़ा गया इंग्लैंड, लॉर्ड्स में हुआ तमाशा पूरी दुनिया ने देखा, जमकर हो रही है थू-थू

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:38 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन नाटकीय अंदाज पर खत्म हुआ। दिन के आखिरी हिस्से में महज दो ओवर बल्लेबाजी करने उतरा इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने के लिए जमकर नाटक किए जिसे देख टीम इंडिया के खिलाड़ी उनसे भिड़ बैठे।

    Hero Image
    लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन जमकर हुआ हंगामा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांच के साथ ड्रामे और बहसबाजी पर खत्म हुआ। दोनों टीमों ने पहली पारी में समान स्कोर किया और 387 रन बनाए। तीसरे दिन जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरा तो उसके बल्लेबाज जैक क्रॉली ने ड्रामेबाजी की हद पार कर दी। उनकी हरकत देख टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भड़क गए और मैदान पर जमकर छींटाकशी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट खोकर 145 रनों के साथ की थी। केएल राहुल के 100, ऋषभ पंत के 74 और रवींद्र जडेजा के 72 रनों के दम पर भारत ने 387 स्कोर बनाए, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी वह बढ़त लेने से चूक गया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स पर राहुल का राज, जडेजा और पंत ने भी दिखाए हाथ, फिर भी बढ़त लेने से चूका भारत

    इंग्लैंड ने की नौटंकी

    टीम इंडिया की पारी के बाद दिन का खेल खत्म होने में दो ओवर का समय बचा था। इंग्लैंड की कोशिश थी कि वह कम से कम गेंदें खेलें क्योंकि उसे डर था कि कहीं वो अपना कोई विकेट न खो बैठे। इसी कारण जैक क्रॉली ने नाटक करना शुरू कर दिया। कभी वह साइट स्क्रीन को लेकर अंपायर से शिकायत करने लगे तो कभी गेंद खेलने से पहले ज्यादा समय लेने लगे। उनकी कोशिश समय बर्बाद करने की थी। बुमराह भारत की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने क्रॉली को फेंकी जो उनके दस्तानों पर लगी। चोट ज्यादा गहरी नहीं थी। गेंद हल्के से ही लगी थी, लेकिन फिर भी क्रॉली ने चोट लगने का नाटक किया।

    उन्होंने ऐसा बर्ताव किया कि मानो बहुत जोर से गेंद लगी है। वह दस्ताने उतार के हाथ झटकने लगे जैसे किसी गंभीर चोट के बाद किया जाता है। यहां तक भी ठीक था। इसके बाद तो क्रॉली ने हद कर दी। उन्होंने फिजियो को बुलाने का इशारा कर दिया। ये नाटक देख भारतीय टीम के खिलाड़ी गुस्से और मजाक के मिक्स मूड में क्रॉली के लिए तालियां बजाने लगे।

    गिल, राहुल से भिड़े डकेट

    इस बीच गिल चिढ़ाते हुए क्रॉली के पास गए। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के बल्लेबाज से कुछ कहा और क्रॉली ने उसका जवाब दिया। दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। इस बीच डकेट भी वहां आ गए और गिल से बहस करने लगे। गिल का साथ देने फिर केएल राहुल आए। वहीं दूसरी तरफ करुण नायर भी क्रॉली को फटकार रहे थे। फिजियो इस बीच आ चुके थे और क्रॉली ने बस उन्हें अपना हाथ दिखाया और वापस भेज दिया। जो बताता है कि वह सिर्फ समय बर्बाद कर रहे थे और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। फिर ओवर पूरा हुआ। इंग्लैंड को एक ओवर कम खेलना पड़ा और एक ओवर के बाद ही स्टम्प की घोषणा कर दी गई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स में शतक बनाते ही दिग्गजों की फेहरिस्त में पहुंच गए केएल राहुल, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

    comedy show banner
    comedy show banner