Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लॉर्ड्स में शतक बनाते ही दिग्गजों की फेहरिस्त में पहुंच गए केएल राहुल, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया है। उनका ये शतक ऐतिहासिक है जो क्योंकि जो काम अच्छे-अच्छे बल्लेबाज एक भी बार नहीं कर पाए वो राहुल दो बार कर गए।

    Hero Image
    केएस राहुल ने जमाया लॉर्ड्स में एक और शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया है। उनकी ये पारी अहम समय पर आई। शतक बनाने के बाद राहुल तुरंत आउट भी हो गए। इससे पहले उन्होंने अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में लिखवा लिया है। राहुल की ये पारी ऐतिहासिक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने 177 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। शोएब बशीर की गेंद पर वह एक कैजुअल शॉट खेल गए और गेंद उनके बल्ले का भारी किनारा लेकर स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक के हाथों में चली गई जिन्होंने ये अहम कैच लेने में कोई गलती नहीं की। ये राहुल का इस सीरीज में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में शतक जमा दिखाया '10 का दम', सचिन तेंदुलकर से निकले आगे, लीड्स-एजबेस्टन की कमी की दूर

    ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

    लॉर्ड्स पर शतक बनना विदेशी बल्लेबाजों के लिए बहुत बड़ी बात मानी जाती है। इस मैदान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तक टेस्ट शतक नहीं जमा पाए हैं। राहुल ने ये काम दो बार किया है। इससे पहले जब टीम इंडिया साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर आई थी तब राहुल ने 12 अगस्त से इस मैदान पर शुरू हुए टेस्ट मैच में शतक जमाया था। तब राहुल ने दूसरी पारी में 129 रन बनाए थे। अब एक बार फिर उनके बल्ले से शतक निकला। राहुल, दिलीप वेंगसरकर के बाद इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिसने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर एक से ज्यादा शतक जमाए हैं।

    वेंगसकर ने इस मैदान पर तीन शतक जमाए हैं। उनके बाद राहुल का नाम है। वहीं वीनू मांकड़, गुणप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और अजीत अगरकर ने इस मैदान पर भारत के लिए एक-एक टेस्ट शतक जमाया है।

    गॉर्डन ग्रीनीज की लिस्ट में भी लिखवाया नाम

    ये राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ उसी की जमीन पर चौथा शतक है। वह साल 2000 के बाद इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे विदेशी ओपनर हैं। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम है जिन्होंने पांच शतक जमाए हैं। इसके अलावा वह लॉर्ड्स पर एक से ज्यादा शतक जमाने वाले चौथे विदेशी ओपनर हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने ऐसा किया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बुमराह के पंजे के बाद केएल राहुल ने किया इंग्लैंड को परेशान, फिर भी मेजबान हुआ खुश