Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में शतक जमा दिखाया '10 का दम', सचिन तेंदुलकर से निकले आगे, लीड्स-एजबेस्टन की कमी की दूर

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:19 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की और शतक पूरा किया। इस पारी के दौरान राहुल न वो काम कर दिया जो वह लीड्स और एजबेस्टन में नहीं कर पाए थे। वह सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं।

    Hero Image
    केएल राहुल ने जमाया एक और शानदार शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाया है। उनमें से ही एक हैं केएल राहुल। राहुल जब से इंग्लैंड आए हैं तब से उनका बल्ला चमक रहा है। पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जमाया था। दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली थी और अब तीसरे टेस्ट में फिर उनके बल्ले से सैकड़ा आया है। राहुल की ये पारी भारत के लिए अहम है जो इंग्लैंड के 387 रनों से आगे जाकर मजबूत बढ़त की सोच के साथ उतरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली थी। ये तब हुआ जब रोहित शर्मा मेलबर्न में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं थे। राहुल ने शतक जमाया और फिर अपनी जगह पक्की कर ली। रोहित जब रिटायर हुए तो राहुल और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी तय हो गई जो अभी तक कमाल कर रही है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बुमराह के पंजे के बाद केएल राहुल ने किया इंग्लैंड को परेशान, फिर भी मेजबान हुआ खुश

    राहुल का 10वां टेस्ट शतक

    राहुल न तीसरे दिन के दूसरे सेशन में अपना शतक पूरा किया। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने 100 का आंकड़ा छुआ जिसके लिए उन्होंने 176 गेंदों का सामना किया। ये राहुल का 10वां टेस्ट शतक है और ये उस मैदान पर आया है जिस पर 100 का आंकड़ा छूना हर बल्लेबाज का सपना होता है। राहुल का ये लॉर्ड्स पर दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2021 में भी इंग्लैंड दौरे पर अगस्त में लॉर्ड्स पर शतक जमाया था। ये काम महान सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए। सचिन ने अपने तकरीबन 24 साल के करियर में लॉर्ड्स पर कभी भी टेस्ट शतक नहीं जमाया। राहुल ने ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत किया।

    लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में राहुल के बल्ले से 137 रन निकले थे। एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल ने 55 रनों की अहम पारी खेली थी। लेकिन लॉर्ड्स में पहली पारी में ही राहुल ने कमाल कर दिया है। यानी वह लगातार तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी के दौरान 50 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं।

    पंत ने कुर्बान किया विकेट

    राहुल के शतक के लिए पंत ने अपना विकेट तक कुर्बान कर दिया। लंच में आखिरी ओवर बचा था। उसे फेंकने आए शोएब बशीर। सामने थे पंत। ओवर की शुरुआती दो गेंद पंत ने डिफेंस की। तीसरी गेंद हल्के हाथ से शॉर्ट कवर्स की दिशा में खेल दी और राहुल को रन के लिए बुला लिया। इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने तुरंत गेंद उठाई और नॉन स्ट्राइकर छोर पर मार दी। गेंद सीधा स्टम्प में लगी और पंत आउट हो गए।

    दरअसल, पंत सोच रहे थे कि स्टोक्स स्ट्राइकर छोर पर गेंद फेंकेंगे जहां राहुल हैं और वह आसानी से क्रीज में पहुंच जाएंगे। पंत को अंदाजा नहीं था कि स्टोक्स पीछे भी थ्रो मार सकते हैं। इसी कारण वह थोड़ा हल्के में दौड़े और 74 रनों पर आउट हो गए। अपनी पारी में पंत ने 112 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे। पंत और राहुल के बीच 141 रनों की साझेदारी हुई। 

    यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा चाहते थे कि मैं...', अभिषेक नायर का KL Rahul को लेकर बड़ा खुलासा, इस राज से उठाया पर्दा