IND vs ENG: गौतम गंभीर और शुभमन गिल के इस फैसले से नाराज है भारत का पूर्व बल्लेबाज, मैनचेस्टर में गलती न दोहराने की दी चेतावनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज को गौतम गंभीर और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का एक फैसला बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। उन्होंने जमकर इस फैसला की मजम्मत की है। भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मे 1-2 से पीछे है और चौथे टेस्ट मैच में उसे जीत की सख्त जरूरत है।

नई दिल्ली, एएनआई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर खेलने के ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए थे। उन्होंने इसके पीछे सपाट पिचों और कमजोर इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण का तर्क दिया है।
मांजरेकर ने कहा कि मैं सीरीज के पहले मैच में सुदर्शन को एक मौका देने के बाद करुण नायर को तीसरे नंबर पर उतारने के टीम प्रबंधन के फैसले से असहमत हूं। पहले टेस्ट मैच के बाद से ही साई सुदर्शन मेरे नंबर तीन थे। उन्होंने 30 रन बनाकर अपनी क्षमता दिखाई। जब आपके पास सपाट पिचें हों और इंग्लैंड का सबसे कमजोर गेंदबाजी आक्रमण हो तो आप एक युवा खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर खिलाना चाहते हैं। इसलिए मैं करुण को तीसरे नंबर पर खिलाने से सहमत नहीं हूं। मैं अब सुदर्शन को तीसरे नंबर पर देखना चाहूंगा।
यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर ने छोड़ा टीम का साथ, निजी कारणों से लिया फैसला
अच्छा नहीं रहा था डेब्यू
पहले टेस्ट में सुदर्शन पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए। दूसरे मैच में उन्हें अंतिम 11 से बाहर कर दिया गया और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर को तीसरे नंबर पर भेजा गया था। हालांकि नायर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और छह पारियों में 21.83 की औसत और 40 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ केवल 131 रन ही बना सके हैं।
बहुत संभावना है कि नायर को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में बाहर कर दिया जाए और उनकी जगह सुदर्शन को मौका मिले। सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए थे और इस सीजन आईपीएल में भी वह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे।
भारत के लिए जीत जरूरी
भारत इस समय पांच मैचौं की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। अगर वह मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में हार जाता है तो फिर सीरीज भी हार जाएगा। इसी कारण भारत के लिए मैनचेस्टर काफी अहम बन गया है। वहीं अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो भारत का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट जाएगा क्योंकि अगर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच जीतती है तो सीरीज 2-2 से ड्ऱॉ रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।