IND vs ENG: बस 3 छक्के और... फिर ऋषभ पंत कर देंगे बहुत बड़ा कमाल, देखते रह जाएंगे वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अगर पंत का बल्ला चल गया तो फिर वह वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देंगे। पंत के फैंस दुआ करेंगे कि उनकी चोट इसके आड़े नहीं आए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं और इसी कारण वह तीन मैचों के बाद वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाना है और इस मैच में पंत सिर्फ तीन छक्के मार बड़ा कारनामा कर सकते हैं।
पंत ने अभी तक इंग्लैंड दौरे पर दो शतक और इतने ही अर्धशतक जमाए हैं। चौथा टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है। इस मैच में भारत को अगर हार मिलती है तो फिर सीरीज उसके हाथ से चली जाएगी। किसी भी हाल में भारत को ये मैच जीतना होगा या ड्रॉ करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि पंत का बल्ला चले और वह टीम की जीत में योगदान दें।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पूरी तरह फिट हो रहे हैं ऋषभ पंत, अंगुली से गायब हो रहा नीलापन
बस तीन छक्के और
पंत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में अगर तीन छक्के और मारते हैं तो फिर वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह तीन छक्के मारने के बाद टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक पंत ने 46 मैचों में 88 छक्के मारे हैं। उनके साथ इस नंबर पर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा हैं। वहीं पहले नंबर पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 103 मैचों में 90 छक्के मारे हैं।
पंत जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसको देख लगता है कि सहवाग का रिकॉर्ड चौथे टेस्ट मैच में टूट जाएगा और पंत उनसे काफी आगे निकल जाएंगे।
खेलने पर है संशय
हालांकि, अगले टेस्ट मैच में पंत के खेलने पर संशय बना हुआ है। उनको लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उंगली में चोट लगी थी। इसी कारण उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। पंत बैटिंग करने जरूर आए थे और जल्दी आउट भी हो गए थे। टीम मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया है कि वह ठीक हैं और उनकी चोट ठीक हो रही है। फिर भी इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है कि वह चौथे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।