Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Dev Net Worth: आलीशान घर, लग्जरी कारें, करोड़ों की संपत्ति, जानिए रिटायरमेंट के बाद भी कपिल देव कैसे कर रहे हैं कमाई

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:40 AM (IST)

    भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का आज जन्मदिन है। कपिल देव वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदल कर रख दिया। कपिल जब भारत की कप्तानी करते थे तब बीसीसीआई के पास ज्यादा पैसा भी नहीं था। टीम के खिलाड़ियों की फीस भी बहुत कम थी। वहां से कपिल ने जो सफर तय किया वो आज करोड़ो की संपत्ति तक पहुंच गया है।

    Hero Image
    भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की नेटवर्थ कितनी है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल की गिनती दुनिया के महान कप्तानों और ऑलराउंडरों में होती है। कपिल ने भारत को तब पहचान दिलाई जब भारत से किसी को उम्मीद नहीं थी। साल 1983 में उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता और फिर शुरू हुआ एक सुनहार सफर जिसमें आज भारत विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी शक्ति है। एक सफर कपिल ने भी शुरू किया था और आज वह भी काफी आगे निकल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कपिल की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तब टीम के खिलाड़ियों की प्रति मैच फीस महज 1500 रुपये हुआ करती थी। वहां से कपिल ने अपनी पहचान बनाई और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास शानदार घर के अलावा एक से एक कारें हैं।

    यह भी पढ़ें- जब बागी हो गया था टीम इंडिया का विश्व विजेता कप्तान, BCCI ने कर दिया था बैन, आज बर्थडे है उनका

    कितनी है कपिल देव की नेटवर्थ

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव की कुल नेटवर्थ 252 करोड़ रुपये है। कपिल सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से करते हैं। संन्यास लेने के बाद कपिल देव कमेंट्री भी सालों तक जुड़े रहे। वह टीम इंडिया के कोच भी रहे, लेकिन ज्यादा देर तक इस पद पर नहीं बने रह सके। एक अनुमान के मुताबिक कपिल विज्ञापनों से साल के तकरीबन 20 से 30 लाख रुपये कमाते हैं। इसके अलावा वह कमेंट्री, टीवी शो के अलावा अन्य तरीकों से साल के तकरीबन 12 करोड़ कमाते हैं। वह कई न्यूज चैनलों पर भी बैठते हैं और टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हैं।

    शानदार घर और कारों के मालिक

    कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी के पास दिल्ली के सुंदर नगर में शानदार बंगला है। ये बंग्ला दिल्ली गोल्फ कोर्स के काफी करीब है। कपिल संन्यास के बाद गोल्फ खेलने में भी काफी समय बिताते हैं। उनके पास कई आलीशान कारें हैं। मर्सिडीज सी220डी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जीएलएस 350डी और पोर्श जैसी कारें हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैं उसे ऐसे जाने नहीं देता...', Kapil Dev टूटकर बिखरे, Ashwin के अचानक संन्यास लेने के बाद रोहित-गंभीर पर कसा तंज!