Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उसे ऐसे जाने नहीं देता...', Kapil Dev टूटकर बिखरे, Ashwin के अचानक संन्यास लेने के बाद रोहित-गंभीर पर कसा तंज!

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 05:54 PM (IST)

    Kapil Dev Statement on Ravichandran Ashwin Retirement भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन के संन्यास लेने के फैसले पर नाराजगी जताई। कपिल देव ने कहा कि अश्विन बेहतर विदाई के हकदार थे। उन्होंने कहा कि संन्यास लेते समय आर अश्विन काफी निराश नजर आ रहे थे जोकि अच्छा नहीं है।

    Hero Image
    Kapil Dev ने R Ashwin के अचानक संन्यास लेने के बाद क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kapil Dev on R Ashwin Retirement:18 दिसंबर 2024 को भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद ये एलान कर हर किसी को चौंकाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन के संन्यास को लेकर उनके पिता ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए ये खुलासा किया है कि उनका टीम इंडिया में अपमान किया गया और हो सकता है इस वजह से उन्होंने मजबूरी में संन्यास लिया। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी अश्विन के संन्यास से नाखुश हुए। कपिल देव ने कहा कि मैं उसे बहुत सम्मान और खुशी के साथ विदाई देता। 

    Kapil Dev ने R Ashwin के अचानक संन्यास लेने के बाद क्या कहा?

    दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा रहा है कि कपिल देव कहते हैं कि अगली पीढ़ी को हमसे बेहतर होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुनिया आगे नहीं बढ़ पाएगी। हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर के करीब भी आएगा...अश्विन चला गया। काश मैं वहां होता, तो मैं उसे ऐसे नहीं जाने देता। मैं उसे बहुत सम्मान और खुशी के साथ विदा करता।

    पर्थ में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में अश्विन को मौका नहीं मिला था। इसके बाद अश्विन को एडिलेट टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल किया था। उस टेस्ट मैच में वह खास परफॉर्म नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट के लिे ड्रॉप किया गया।

    यह भी पढ़ें: R Ashwin की भारतीय टीम में जगह लेने के 5 कड़े दावेदार, 2 खिलाड़‍ियों पर रोहित-गंभीर को है पूरा विश्‍वास

    बता दें कि 38 साल के अश्विन 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा था। उन्होंने 2016 में ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर और ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर पुरस्कार जीते। उन्हें ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में पांच बार नामित किया गया है, और उन्हें ICC मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड (2011-20) में भी शामिल किया गया था।

    यह भी पढ़ें: R Ashwin को संन्यास लेने के लिए किया गया मजबूर? 'अन्ना' के पिता का सनसनीखेज खुलासा