IND vs ENG 3rd ODI: हमें सीरीज की परवाह नहीं..., बीच मैच में सो गया इंग्लैंड का तेज गेंदबाज- Video
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में --- से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के प्लेयर को मैच की परवाह ही नहीं है। वह मुकाबले के दौरान ही सो गया। मुकाबले की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हराया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को तीसरे वनडे में 142 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के प्लेयर को मैच की परवाह ही नहीं है। वह मुकाबले के दौरान ही सो गया।
वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी कर रही है। भारत की ओर से 25वां ओवर हर्षित राणा ने किया। इस ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर झपकी लेते हुए नजर आए। वह डग आउट में बैठे हुए थे।
उस दौरान क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन था। टीम को जीत के लिए 203 रनों की दरकार थी। बता दें कि जोफ्रा आर्चर इस मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।
NAP TIME FOR JOFRA ARCHER 😄🔥 pic.twitter.com/ulU1V2VrsV
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
भारत ने 142 रन से जीत मैच
मुकाबले की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आखिरी गेंद पर 356 रन पर सिमट गई।
Jofra Archer after seeing Bazball being Bazbowled in India ☠️ pic.twitter.com/Q8pOYqd3Xc
— Dinda Academy (@academy_dinda) February 12, 2025
शुभमन गिल ने शतक लगाया। उन्होंने 102 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 78 रन बनाए। विराट कोहली ने भी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद वनडे में अर्धशतक लगाया। कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है।
ये भी पढ़ें: Varun Chakravarthy की किस्मत खराब, चैंपियंस ट्रॉफी में मिला मौका; अगले ही दिन चोट के कारण हुए मैच से बाहर
सीरीज का हाल
सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहला वनडे 4 विकेट से जीता था। यह मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। सीरीज का दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय टीम ने इस मैच में भी इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।