Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनर बोर्ड पर नाम आना..., बेटे अंगद को इन उपलब्धियों के बारे में बताएंगे बुमराह; लॉर्ड्स टेस्‍ट नहीं इसे बताया यादगार मैच

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्‍होंने सभी सवालों के बेबाक जवाब दिए। इंग्‍लैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले बुमहार ने इसे अपना यादगार टेस्‍ट नहीं बताया। इसके अलावा ऑनर बोर्ड में नाम आने के बारे में भी उन्‍होंने बात की।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 5 विकेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्‍होंने सभी सवालों के बेबाक जवाब दिए। इंग्‍लैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले बुमहार ने इसे अपना यादगार टेस्‍ट नहीं बताया। इसके अलावा ऑनर बोर्ड में नाम आने के बारे में भी उन्‍होंने बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने खेला पंजा 

    बुमराह ने कहा, "ऑनर्स बोर्ड पर नाम आना अच्‍छी बात है। पर मुझे पता है कि चीजें, बातें और डिस्‍कशन तो होंगे ही। यहां भी इतने सारे कैमरा हैं। हम प्रैक्टिस करते हैं, इतने सारे कैमरा आते हैं। ब्‍यूज- सब्सक्राइबर्स आजकल जमाना ही वही है। सबको सनसनीखेज खबर करनी है। यह सब मेरे हाथ में नहीं है। लोग पैसे कमा रहे हैं मेरे जरिए तो अच्‍छी बात है मेरे को कम से कम दुआएं देंगे कि ब्‍यूअरशिप मिली।"

    इंग्‍लैंड वाला मैच सबसे यादगार

    उन्‍होंने कहा, "मेरे लिए सबसे यादगार मैच इंग्‍लैंड वाला है जब मैंने और शमी भाई ने बैटिंग से मैच जिताया था। तो वह मैमोरी मुझे याद रहेगी। ऑनर्स बोर्ड में नाम आना अच्‍छी बात है। जब मेरा बेटा बड़ा होगा तो मैं उसे बताउंगा कि ऑनर बोर्ड में मेरा नाम है। और भी कई जगह है। पर सबसे यादगार मैच इंग्‍लैंड वाला ही है। उस मैच में मैंने 3-4 विकेट ही ली थीं, लेकिन हम पीछे चल रहे थे और बाद में उन्‍हें 60 ओवर में आउट किया।"

    लोग तो जज करेंगे ही

    बुमराह ने कहा, "मेरे लिए मैमोरी ज्‍यादा जरूरी है, जब में भारत के लिए खेलता हूं तो मैं ज्‍यादा से ज्‍यादा योगदान देने की कोशिश करता हूं। जब आप कर पाते हो तो आपको अच्‍छा लगता है। टीम को अच्‍छी स्थिति में ले जाना है, यही मेरी कोशिश रहती है। लोग तो जज करेंगे ही। जब तक यह जर्सी पहनी है, जजमेंट तो आएंगे ही। सभी क्रिकेटर्स को इससे गुजरना होता है। सचिन सर ने 200 टेस्‍ट मैच खेले, उन्‍हें ही जज किया गया।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: क्रिकेट के मक्का में चला जसप्रीत बुमराह का सिक्‍का, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- 'लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे,' वाइफ का फोन आने से लेकर मैच फीस कटवाने तक, बुमराह ने अपने जवाब से उड़ाया गर्दा

    comedy show banner
    comedy show banner