Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे,' वाइफ का फोन आने से लेकर मैच फीस कटवाने तक, बुमराह ने अपने जवाब से उड़ाया गर्दा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:22 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए। इस पर बुमराह ने बड़े खास अंदाज में जवाब दिए। ड्यूक बॉल विवाद को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर बुमराह ने गोल-गोल जवाब दिया।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए मजेदार जवाब। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। वह भारत की तरफ से अवे टेस्ट मैच में सर्वाधिक बार पांच विकेट हाल पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बने। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी छा गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवाल पूछे गए। सारे सवालों पर बुमराह ने बड़े खास अंदाज में जवाब दिए। ड्यूक बॉल विवाद को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर बुमराह ने गोल-गोल जवाब दिया। बुमराह ने कहा कि उन्हें अपनी मैच फीस नहीं कटवानी है। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें जो भी गेंद मिलेगी उससे गेंदबाजी करेंगे।

    'अपनी मैच फीस नहीं कटवाना'

    बुमराह ने कहा, गेंद बदलती रहती है, मैं वास्तव में उस पर नियंत्रण नहीं रखता। जाहिर है मैं पैसा नहीं गंवाना चाहता, क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत सारे ओवर डालता हूं। मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता और अपनी मैच फीस नहीं कटवाना चाहता। हमें जो गेंद दी गई थी, हम उसी से गेंदबाजी कर रहे थे। हम इसे बदल नहीं सकते। हम इससे लड़ नहीं सकते। कभी-कभी आपको खराब गेंद मिलती है।

    क्यों नहीं मनाया पांच विकेट का जश्न?

    इसके बाद बुमराह से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने पांच विकेट हाल लेने का जश्न क्या इसलिए नहीं मनाया, क्योंकि उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों का विकेट लिया? इस पर बुमराह ने मजाकिया अंदाज में बड़ा सटीक जवाब दिया।

    जस्सी ने कहा, नहीं सर, कोई हेडलाइन नहीं है। सच्चाई यह है कि मैं थका हुआ था। मैदान पर काफी समय बिताया था। इसलिए गेंदबाजी करते समय कभी-कभी थकान हो जाती है और मैं 21-22 साल का नहीं हूं, जहां मैं उछल-कूद करूं।

    ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह का नाम

    पांच विकेट लेने पर जसप्रीत बुमराह का नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया। इसको लेकर एक सवाल पूछा गया कि ऑनर्स बोर्ड पर नाम होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह की आलोचना हो रही? इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि लोग उनके नाम का यूज करके पैसे काम रहे हैं।

    बुमराह ने कहा- ऑनर्स बोर्ड में होना अच्छी बात है, लेकिन मुझे पता है कि इस पर चर्चाएं होती रहेंगी। यहां बहुत सारे कैमरे हैं। यह व्यूज और सब्सक्राइबर्स का युग है। मुझे पता है कि हर कोई कुछ सनसनीखेज बनाना चाहता है। चीजें होती रहती हैं, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं हैं। लोग पैसे कमा रहे हैं मेरे जरिए तो अच्छी बात है। कम से कम वे मुझे आशीर्वाद तो देंदे कि मैंने उन्हें व्यूअरशिप दी।

    'किसी की वाइफ का फोन आ रहा'

    इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मजेदार घटना भी घटी। जसप्रीत बुमराह एक सवाल का जवाब दे रहे थे। तभी टेबल पर रखे किसी पत्रकार के फोन पर उसकी वाइफ का फोन आ गया। इस पर भी बुमराह ने चुटकी ली। बुहराह ने कहा- किसी की वाइफ का फोन आ रहा है पर मैं इसे उठाने वाला नहीं हूं। इसके बाद कहा- मैं सवाल भूल गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय कप्तान; अब निशाने पर द्रविड़ का कीर्तिमान

    comedy show banner
    comedy show banner