Border-Gavaskar Trophy में हार के बाद भारत को लगा बड़ा झटका! इंजरी के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर होंगे Jasprit Bumrah?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को हार तो मिली थी साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज ने बॉलिंग तक नहीं की। अब बुमराह की चोट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं क बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया। सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया।
इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। मुकाबले के दौरान बुमराह को पीठ में ऐंठन हुई। ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी भी नहीं की।
चैंपियंंस ट्रॉफी में बुमराह का खेलना जरूरी
इस साल भारत को फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस आईसीसी इवेंट के लिए बुमराह का उपलब्ध होना जरूरी है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को इस महीने के अंत में होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।
चोट की गंभीरता का अभी अंदाजा नहीं
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की चोट की गंभीरता अभी तक ज्ञात नहीं है और उनकी भागीदारी पर फैसला उसी के अनुसार किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अगर बुमराह को ग्रेड 1 की चोट लगी है तो वापसी से पहले उन्हें कम से कम दो-तीन सप्ताह की रिकवरी की जरूरत होगी। अगर बुमराह की चोट ग्रेड 2 की है, तो रिहैब छह सप्ताह तक बढ़ सकता है, लेकिन यदि यह ग्रेड 3 है तो वह 3 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे।
बुमराह पर काफी निर्भर है भारतीय गेंदबाजी
इस साल बुमराह के वर्क लोड मैनेजमेंट पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही टीम इंडिया तेज गेंदबाजी में काफी हद तक जसप्रीत बुमराह पर निर्भर है। ऐसे में बोर्ड और सिलेक्टर्स उन्हें आराम दे सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
वह 5 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 5 मुकाबलों में 151.2 ओवर फेंके और 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए। इतना ही भारतीय तेज गेंदबाज ने तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।