Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs IND: Jasprit Bumrah ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में बनाएं ये धांसू 5 रिकॉर्ड्स, इस मामले में रहे सबसे तेज

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया को भले ही सीरीज में शिकस्‍त मिली हो लेकिन बुमराह के प्रदर्शन को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 5 ऐसे धांसू रिकॉर्ड्स बनाए जो उनकी महानता को साबित करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बुमराह ने क्‍या कमाल किया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 06 Jan 2025 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने अकेले दमदार प्रदर्शन किया। पर्थ में 295 रन की जीत दर्ज करने के बाद भारत ने सीरीज में 0-1 की बढ़त बनाई थी, लेकिन फिर वह पांच मैचों की सीरीज 1-3 के अंतर से गंवा बैठी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक लगाने से चूक गई। ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला जाएगा।

    बुमराह ने अकेले की लड़ाई

    बता दें कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाजी का आक्रमण अकेले अपने कंधों पर उठाया। मोहम्‍मद सिराज अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन से दूर रहे जबकि मेहमान टीम को तीसरे तेज गेंदबाज की जगह भरने के लिए तीन गेंदबाजों का उपयोग करना पड़ा। इनमें से कोई भी बुमराह के बराबर खूंखार नजर नहीं आया।

    इस बात का रहा मलाल

    वैसे, बुमराह ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी करके कई कीर्तिमान गढ़े, लेकिन सिडनी की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करने का उन्‍हें मलाल जरूर रहेगा। बुमराह पीठ दर्द की समस्‍या के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके थे। उन्‍होंने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की 9 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट चटकाए और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को आंखें दिखा रहे थे सैम कोनस्टास, मिला डराने वाला जवाब, मुंह लटका के लौटना पड़ा पवेलियन, देखें Video

    चलिए आपको बताते हैं कि बुमराह ने हाल ही में संपन्‍न सीरीज में कौन-से पांच बड़े रिकॉर्ड्स बनाए।

    1) बुमराह का कमाल

    जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 32 विकेट चटकाए। यह विदेशी टेस्‍ट सीरीज में किसी भारतीय द्वारा लिए गए सबसे ज्‍यादा विकेट रहे। बुमराह ने पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 1977-78 में पांच मैचों की सीरीज में 31 विकेट झटके थे। बेदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यह कमाल किया था। बीएस चंद्रशेखर इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं। चंद्रशेखर ने 1977-78 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर 28 विकेट झटके थे।

    2) सबसे तेज 200 विकेट

    जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के दौरान लाल गेंद क्रिकेट में अपने 200 शिकार पूरे किए। वह सबसे तेज 200 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्‍होंने अपने करियर के 44वें टेस्‍ट में यह इतिहास रचा। बुमराह पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद सबसे तेज 200 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। याद हो कि अश्विन ने केवल 37 टेस्‍ट में 200 विकेट का आंकड़ा छुआ था।

    3) एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं बुमराह

    जसप्रीत बुमराह टेस्‍ट इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने 20 से कम की औसत रखते हुए 200 विकेट चटकाए। भारतीय तेज गेंदबाज ने 19.40 की औसत से 205 टेस्‍ट विकेट हासिल किए हैं। वेस्‍टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मालकम मार्शल लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं, जिनकी औसत 20.94 की थी। फिर जोएल गार्नर (20.97) और कर्टली एंब्रोज (20.97) क्रमश: तीसरे व चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। इंग्‍लैंड के फ्रेड ट्रूमैन टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं, जिनकी औसत 21.57 की थी।

    सबसे तेज 200 विकेट और सबसे कम औसत

    1. जसप्रीत बुमराह - 200 विकेट - 19.40 औसत
    2. मालकम मार्शल - 200 विकेट - 20.94 औसत
    3. जोएल गार्नर - 200 विकेट - 20.97 औसत
    4. कर्टली एंब्रोज - 200 विकेट - 20.97 औसत
    5. फ्रेड ट्रूमैन - 200 विकेट - 21.57 औसत

    4) सेना देशों में सबसे ज्‍यादा विकेट

    जसप्रीत बुमराह ने 2018 में केपटाउन में टेस्‍ट डेब्‍यू किया और अब तक 45 टेस्‍ट में 205 विकेट झटक चुके हैं। इनमें से 153 विकेट सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया) में लिए गए हैं। इस तरह बुमराह सेना देशों में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्‍होंने अनिल कुंबले (141) को पीछे छोड़ा। ईशांत शर्मा (130) और मोहम्‍मद शमी (123) ने क्रमश: तीसरा व चौथा स्‍थान हासिल कर रखा है।

    सेना देशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

    • जसप्रीत बुमराह - 153 विकेट
    • अनिल कुंबले - 141 विकेट
    • ईशांत शर्मा - 130 विकेट
    • मोहम्‍मद शमी - 123 विकेट

    5) बुमराह का कमाल

    जसप्रीत बुमराह सेना देशों में सबसे ज्‍यादा एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सेना देशों में 9 बार पंजा मारा। भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया में चार बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए। उन्‍होंने इंग्‍लैंड में दो बार जबकि दक्षिण अफ्रीका में तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया।

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान कपिल देव सेना देशों में सात बार एक पारी में पांच विकेट लेकर इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। देव ने ऑस्‍ट्रेलिया में पांच बार जबकि इंग्‍लैंड में दो बार एक पारी में पांच विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें: 'हम आज भी खेल में थे', हार के बाद कप्‍तान Jasprit Bumrah ने किया टीम का बचाव; इंजरी पर भी बात की