Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs IRE W: आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, कप्‍तान की हुई छुट्टी; तेज गेंदबाज का भी कटा पत्‍ता

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 03:37 PM (IST)

    आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच जल्‍द ही 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। वनडे सीरीज के लिए सोमवार को सिलेक्‍टर्स ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान किया। इस सीरीज के लिए कप्‍तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है। ऐसे में स्‍मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी।

    Hero Image
    15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम जल्‍द ही भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। महिला चयन समिति ने आयरलैंड महिलाओं के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में स्‍मृति मंधाना भारतीय टीम की कमान संभालती नजर आएंगी। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को इस सीरीज के लिए उपकप्‍तान बनाया गया है।

    तेजल की हुई वापसी

    • पिछले अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डेब्यू के बाद से बाहर हुईं तेजल हसब्निस ने वापसी की है।
    • सिलेक्‍टर्स ने राघवी बिष्ट और सयाली सतघरे की वापसी कराई है।
    • बिष्ठ ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
    • मुंबई की तेज गेंदबाज सतघरे न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम का हिस्सा थी।
    • हालांकि, उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

    आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

    स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट , मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

    10 जनवरी से होगी शुरुआत

    • भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा।
    • सीरीज का दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को और आखिरी 15 जनवरी को खेला जाएगा।
    • तीन वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।
    • सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होंगे।

    ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि ODI क्रिकेट की शुरुआत कैसे हुई? एमसीजी के मैदान से निकली थी क्रिकेट को बदलने वाली क्रांति

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 10 जनवरी- निरंजन शाह स्टेडियम
    • दूसरा वनडे: 12 जनवरी- निरंजन शाह स्टेडियम
    • तीसरा वनडे: 15 जनवरी- निरंजन शाह स्टेडियम

    हेड टू हेड के आंकड़े

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों बीच अब तक 12 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय महिलाओं ने सभी मैच जीते हैं। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में नहीं हरा पाई है।

    हेड टू हेड

    • कुल मैच खेले गए: 12
    • भारतीय महिलाओं ने जीते: 12
    • आयरलैंड टीम ने जीते: 0

    ये भी पढ़ें: 'लेडी जहीर खान' की गेंद पर बोल्ड हो गए खेल मंत्री, खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए ओलंपिक मेडल विजेता, देखें Video