Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Jasprit Bumrah ने खुद ही खत्‍म कर दी अपनी चोट की चिंता, Video से मिल गया 'फुल प्रूफ'

    भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद ही अपनी चोट की चिंता को दूर कर दिया है। बुमराह ने ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट से पहले नेट्स पर पूरी लय में गेंदबाजी का अभ्‍यास किया। एडिलेड में जब बुमराह ने फिजियो की मदद ली तो भारतीय फैंस की चिंता बढ़ गई थी। बहरहाल बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो टेस्‍ट में 12 विकेट झटके हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 12 Dec 2024 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने खुद खत्‍म की चोट की चिंता

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जब एडिलेड में फिजियो की मदद ली थी, तब फैंस की धड़कने बढ़ गई थीं। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह चोटिल हो गए हैं और गाबा टेस्‍ट में टीम इंडिया को उनकी सेवाएं नहीं मिल सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बुमराह ने खुद ही अपनी चोट की चिंताओं को दूर करके भारतीय फैंस को राहत की सांस पहुंचाई है। बुमराह ने गुरुवार को नेट्स पर गेंदबाजी का जमकर अभ्‍यास किया। इसका सबूत सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये मिले। वीडियो में नजर आ रहा है कि बुमराह ने पूरा जोर लगाकर गेंदबाजी की और लय में नजर आए।

    शानदार फॉर्म में हैं बुमराह

    बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। पर्थ में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को र‍िकॉर्ड 295 रन की जीत दिलाई थी। एडिलेड में भी बुमराह का प्रदर्शन सराहनीय रहा जबकि भारत को 10 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

    यह भी पढ़ें: गाबा में Jasprit Bumrah का हाल बुरा करना चाहता है कंगारू बल्‍लेबाज, बोले- 'शुरुआत में उनका सामना करना...'

    एक पत्रकार ने जानकारी दी कि बुमराह ने गुरुवार को नेट्स पर रविचंद्रन अश्विन के साथ कुछ लेग स्पिन गेंदें डाली और इसके बाद अपनी तेज गेंदबाजी का अभ्‍यास किया। उन्‍होंने भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल के खिलाफ गेंदबाजी का अभ्‍यास किया।

    बुमराह के लिए शानदार साल

    जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 भी शानदार रहा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 2024 में अब तक 53 विकेट चटकाए हैं। ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में वह इसकी संख्‍या में इजाफा करने का प्रयास करेंगे। बता दें कि 31 साल के बुमराह ने अब तक 42 टेस्‍ट में 19.96 की औसत से 185 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर छह विकेट लेना है।

    भारत बनाना चाहेगा बढ़त

    बता दें कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं। पर्थ में भारतीय टीम ने 295 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। फिर कंगारू टीम ने जबरदस्‍त वापसी करके एडिलेड में 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की। अब दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से गाबा में तीसरा टेस्‍ट खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में 2- 1 की बढ़त बनाने की होगी। इसके लिए बुमराह का फिट रहना बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Bumrah Net Worth: 31वें जन्मदिन पर जानें बुमराह की नेटवर्थ, महंगी कारों का है कलेक्शन; मुंबई-अहमदाबाद में आलीशान कोठी