Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाबा में Jasprit Bumrah का हाल बुरा करना चाहता है कंगारू बल्‍लेबाज, बोले- 'शुरुआत में उनका सामना करना...'

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 12:06 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पूरी दुनिया के बल्‍लेबाज खौफ खाते हैं। मगर ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने उम्‍मीद जताई कि गाबा में होने वाले टेस्‍ट में वह भारतीय गेंदबाज का बुरा हाल करने में सफल रहेंगे। मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में बुमराह ने कई बार इस कंगारू बल्‍लेबाज को अपना शिकार बनाया। इसके बावजूद ऑस्‍ट्रेलियाई बैटर ने बुमराह के लिए चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    बुमराह ने अपनी धारदार गेंदों से नाथन मैकस्‍वीनी को खूब परेशान किया

    ली। ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्‍वीनी ने उम्‍मीद जताई कि गाबा में होने वाले तीसरे टेस्‍ट में वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कड़ी टक्‍कर देंगे। बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शनिवार से गाबा में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में मैकस्‍वीनी को खूब परेशान किया है। दो टेस्‍ट मैचों में भारतीय पेसर ने तीन बार ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर को अपना शिकार बनाया। हालांकि, एडिलेड टेस्‍ट की पहली पारी में नाथन मैकस्‍वीनी (39) ने बुमराह का डटकर मुकाबला किया था। युवा ओपनर का मानना है कि बुमराह की शैली के स्‍तर के गेंदबाज का सामना करने से बेहतर शुरुआत उनके लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में और क्‍या हो सकती थी?

    ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर ने क्‍या कहा

    अपने करियर की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करना बड़ी बात है। इससे मुश्किल और क्‍या ही होगा। एडिलेड में मुझे उनके खिलाफ खेलकर थोड़ा विश्‍वास मिला और जितना ज्‍यादा मैं उनका सामना करूंगा, उतना ही उनके खिलाफ मैं सहज होते जाऊंगा। इसमें कोई शक नहीं कि बुमराह का सामना करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन एडिलेड से मुझे कुछ विश्‍वास मिला और उम्‍मीद है कि आगे सीरीज में यह जारी रहेगा।

    धन्‍य हूं कि बुमराह का सामना किया

    मैकस्‍वीनी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, ''पहली बार जब उनका सामना किया तो पाया कि वह अनोखे गेंदबाज हैं। उनके एंगल को भांपना जरूरी था। पर्थ में मुझे उन्‍होंने दो बेहद खूबसूरत गेंदें डाली तो मैं इसे स्‍वीकार करके चल रहा हूं और मुझे विश्‍वास है कि उनके खिलाफ जो करूंगा वो अच्‍छा होगा।''

    यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने आखिरी क्या किया? जो Rohit हुए आगबबूला! बिना उनके ही एयरपोर्ट रवाना हुई टीम बस- PICS

    कंगारू बल्‍लेबाज ने कहा, ''एडिलेड में बुमराह ने मुझे फिर अपना शिकार बनाया, लेकिन मैंने वर्ल्‍ड क्‍लास बॉलर के खिलाफ जिस गेम प्‍लान पर काम किया, उसका आनंद उठाया। उम्‍मीद है कि गाबा में बुमराह के खिलाफ मैं सफल प्रदर्शन करूं।''

    जोश से भरी कंगारू टीम

    बता दें कि एडिलेड में भारत को 10 विकेट की पटखनी देने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जोश से भरी हुई है। एडिलेड टेस्‍ट जीतकर कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। गाबा में पिछली बार ऑस्‍ट्रेलिया को भारत के हाथों शिकस्‍त मिली थी। इस बार कंगारू टीम की कोशिश भारत को मात देकर पिछली हार का बदला चुकता करने की होगी।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा में दिखेगा तेज गेंदबाजों का 'तेज', पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा; मौसम डाल सकता है खलल