Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashasvi Jaiswal ने आखिरी क्या किया? जो Rohit हुए आग बबूला! बिना उनके ही एयरपोर्ट रवाना हुई टीम बस- PICS

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 10:05 AM (IST)

    मौजूदा समय में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद हैं। तीसरे टेस्ट जो कि ब्रिसबेन में खेला जाना है उसके लिए जब एडिलेड से भारतीय टीम की बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थी तो यशस्वी होटल से बाहर आने में लेट हो गए। इस वजह टीम बस उन्हें छोड़कर चले गई।

    Hero Image
    Yashasvi Jaiswal को होटल छोड़कर टीम बस रवाना हुई एयरपोर्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम में आपको हमेशा मिल-झुलकर रहना पड़ता है, फिर चाहे बात क्रिकेट की टीम की ही क्यों न हो, जब तक आप मिलकर एक-दूसरे का साथ नहीं देंगे तब तक आपका मिशन पूरा नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा ही खिलाड़ियों के बीच यूनिटी देखने को मिलती रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक अजीब वाक्या भारतीय टीम के साथ देखने को मिला, जहां कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम बस होटल ही छोड़कर चले गई। हालांकि, वह सेम फ्लाइट में ब्रिसबेन के लिए रवाना हुए, लेकिन ऐसा क्यों हुआ आइए जानते हैं?

    Yashasvi Jaiswal को होटल छोड़कर टीम बस रवाना हुई एयरपोर्ट 

    दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद हैं। तीसरे टेस्ट जो कि ब्रिसबेन में खेला जाना है, उसके लिए जब एडिलेड से भारतीय टीम की बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थी, तो यशस्वी होटल से बाहर आने में लेट हो गए और इस वजह से शायद कप्तान नाराज हो गए और वह नहीं चाहते थे कि यशस्वी की वजह से पूरी टीम लेट हो और फ्लाइट मिस हो जाए।

    इस वजह से उन्होंने टीम बस ड्राइवर को यशस्वी के बिना ही एयरपोर्ट जाने के लिए कहा। क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित यशस्वी के इस बर्ताव से नाराज हो गए थे। स्थानीय समय के अनुसार, टीम बस को सुबह करीब 8:30 बजे एयरपोर्ट की तरफ जाना था, क्योंकि सुबह 10:05 बजे ब्रिसबेन के लिए टीम की फ्लाइट थी।

    सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट से भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य बस में चढ़ने लगे, लेकिन यशस्वी कहीं नजर नहीं आए। कुछ देर इंतजार करने के बाद कप्तान रोहित ने टीम मैनेजर और संपर्क अधिकारी से बात की और वह यशस्वी को छोड़े ही एयरपोर्ट चले गए।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा में दिखेगा तेज गेंदबाजों का 'तेज', पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा; मौसम डाल सकता है खलल

    बुधवार यानी 11 दिसंबर को टीम इंडिया ने सुबह-सुबह एडिलेड से ब्रिसबेन की फ्लाइट ली। इसके 5 मिनट बाद यशस्वी होटल सुरक्षा अधिकारी के साथ कार में एयरपोर्ट पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings में हैरी ब्रूक ने जो रूट से छीना नंबर-1 का ताज, रोहित-विराट को तगड़ा घाटा