ICC Test Rankings में हैरी ब्रूक ने जो रूट से छीना नंबर-1 का ताज, रोहित-विराट को तगड़ा घाटा
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में एक स्थान का फायदे के साथ नंबर-1 स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनके पास अभी 898 रेटिंग हैं। उन्होंने जो रूट को पछाड़ दिया हैं जो अभी तक नंबर-1 पायदान पर मौजूद थे। अब जो रूट एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harry Brook ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार हैरी ब्रूक ने जो रूट से नंबर-1 का ताज छीन लिया हैं। जो रूट आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में नंबर-2 पर खिसक गई हैं। वहीं,पहली बार हैरी ब्रूक की एंट्री आईसीसी मेंस टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में हुई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते शतक जड़ने का हैरी ब्रूक को खूब फायदा हुआ।
इसके अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में और भी बदलाव देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को 6 स्थानों का फायदा हुआ है, जबकि ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और विराट कोहली को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा हैं।
ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक बने नंबर-1, जो रूट को पछाड़ा
दरअसल, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक आईसीसी की ताजा टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में एक स्थान का फायदे के साथ नंबर-1 स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनके पास अभी 898 रेटिंग हैं। उन्होंने जो रूट को पछाड़ दिया हैं, जो अभी तक नंबर-1 पायदान पर मौजूद थे। अब जो रूट एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं, जो 812 रेटिंग के साथ मौजूद हैं।
यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ट्रेविस हेड ने 6 स्थानों की छलांग लगाई और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को एक स्पॉट का फायदा हुआ और वह छठे पायदान पर हैं। टेम्बा बावुमा को तीन स्थान का फायदा, जबकि न्यूजीलैंड के डैरिल को 3 स्थान का नुकसान और ऋषभ पंत को भी 3 स्थान का घाटा हुआ।
रोहित शर्मा आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में 31वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें पांच स्थानों का घाटा हुआ है, जबकि विराट कोहली को 6 स्थान का नुकसान हुआ और वह 20वें स्थान पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: ICC Rankings में Harry Brook ने मारी बाजी, Yashasvi को पछाड़कर हासिल किया दूसरा स्थान; Joe Root का भी बढ़ा खतरा!
इसके अलावा आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 890 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (851) के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: मौजूद।
जडेजा ने भी 415 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज 285 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।