ICC Rankings में Harry Brook ने मारी बाजी, Yashasvi को पछाड़कर हासिल किया दूसरा स्थान; Joe Root का भी बढ़ा खतरा!
ICC Test Rankings में भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को नुकसान झेलना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाने के बावजूद यशस्वी 2 स्थान का नुकसान झेलकर चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने आईसीसी मेंस बैटिंग रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया हैं। हैरी ब्रूक को ये फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Test Rankings Update: इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर और साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर मिली जीत के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट जो कि 895 रेटिंग के साथ टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं, उनकी जगह पर अब खतरा मंडरा रहा है। उन्हीं की टीम के खिलाड़ी हैरी ब्रूक उनसे नंबर-1 का ताज छीनने के करीब पहुंच गए हैं।
हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में 2 स्थान की छलांग लगाई है। उनके अलावा भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली समेत शुभमन गिल को नुकसान झेलना पड़ा है। आइए जानते हैं आईसीसी की ताजा रैंकिंग पर एक नजर।
ICC Test Batting Rankings: जो रूट से नंबर-1 का ताज छीनने वाला है उनका साथी खिलाड़ी
दरअसल, जो रूट का बल्ला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में खामोश रहा। पहली पारी में वह शून्य पर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 23 रन निकले। हालांकि, हैरी ब्रूक की 171 रन की पारी के दम पर पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी। इस तरह जो रूट के सिर पर उनके निराशाजनक प्रदर्शन के चलते खतरा मंडराने लगा है।
जो रूट आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर 895 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। वहीं, हैरी ब्रूक को शतकीय पारी खेलने का फायदा हुआ और उन्होंने 2 स्थानों की छलांग लगाई और वह 854 रेटिंग पर पहुंच गए हैं। ऐसे में उनकी नजर जो रूट से नंबर-1 का ताज छीनने पर होगी।
यह भी पढ़ें: ICC Rankings में पाकिस्तान का जलवा, Shaheen Afridi फिर बने नंबर-1 गेंदबाज; बुमराह को भी फायदा
Harry Brook ने Yashasvi Jaiswal को पछाड़ते हुए हासिल की दूसरी पोजिशन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्टार बैटर विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा। आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी 2 स्थान का नुकसान झेलकर चौथे पायदान पर खिसक गए। हैरी ब्रूक ने यशस्वी को पछाड़ते हुए नंबर-2 स्थान पर एंट्री कर ली है, जबकि विराट कोहली को 1 स्थान का नुकसान हुआ।
वह 14वें स्थान पर 689 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। शुभमन गिल को भी 1 स्थान का नुकसान हुआ और वह 18वें पायदान पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि पांचवें स्थान पर डैरिल मिचेल, छठे पर ऋषभ पंत और सातवें पर 2 स्थान की छलांग लगाकर कामिंदु मेंडिस पहुंच गए हैं।
ICC Bowlers Rankings में भी हुआ बदलाव
इनके अलावा दिनेश चंडीमल (2 स्थान की छलांग लगाकर 17वें पायदान) और ट्रिस्टन स्टब्स (29 स्थान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंचे)। वहीं श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन ने 19 स्थान की छलांग लगाई और वह बॉलर्स रैंकिंग में 9वें पायदान पर पहुंचे। वहीं, ऑलराउंडर्स रैंकिंग में वह 10 स्थान के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए है।
ICC All Rounder Rankings में विश्वा फर्नांडो- ब्राडन कार्से को फायदा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो (चार पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए)। ये गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे आगे रहे, जबकि इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स (21 पायदान ऊपर 43वें स्थान पर) और शोएब बशीर (चार पायदान ऊपर 48वें स्थान पर) रहे। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रयास करते हुए टीम को बढ़त दिलाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।