Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings में पाकिस्तान का जलवा, Shaheen Afridi फिर बने नंबर-1 गेंदबाज; बुमराह को भी फायदा

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 04:19 PM (IST)

    शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 26.5 ओवर में 12.62 के शानदार औसत से आठ विकेट लिए थे। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया। उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई। उनके 696 रेटिंग अंक है जो कि उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं।

    Hero Image
    ICC Rankings में Shaheen Afridi फिर बने नंबर-1 गेंदबाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पेसर शाहीन अफरीदी ने आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग में एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कमाल के प्रदर्शन का शाहीन को फायदा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहीन अफरीदी ने तीन स्थान की छलांग लगाकर केशव महाराज को पछाड़ दिया। शाहीन के अलावा आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तानी प्लेयर्स में हारिस राऊफ को भी तगड़ा फायदा हुआ। बता दें कि शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में 8 विकेट हासिल किए थे। आइए एक नजर डालते है आईसीसी की ताजा रैंकिंग।

    ICC Rankings में शाहीन अफरीदी ने फिर से नंबर-1 का टैग किया हासिल

    दरअसल, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 26.5 ओवर में 12.62 के शानदार औसत से आठ विकेट लिए थे। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया। उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई। उनके 696 रेटिंग अंक पर्थ में हासिल किए गए, जो कि उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं।

    वहीं, अगस्त 2024 के बाद से कोई भी वनडे नहीं खेलने के बावजूद, तीन भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में हैं। कुलदीप यादव 665 अंकों के साथ चौथे स्थान पर सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को दो स्थानों का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज 643 रेटिंग अंकों के साथ ट्रेंट बोल्ट के साथ सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।

    यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: पंत ने लगाई लंबी छलांग, जडेजा को भी हुआ फायदा, टॉप-20 से बाहर हुए कोहली; देखें ताजा रैंकिंग

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में प्रभावित करने वाले पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज हारिस को तगड़ा फायदा हुआ हैं और वह भी रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाकर अभी 618 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर हैं।

    ICC ODI Rankings: देखें बॉलर्स की ताजा रैंकिंग

    रैंक प्लेयर रेटिंग प्वाइंट
    1. शाहीन अफरीदी 696
    2.  राशिद खान 687
    3. केशव महाराज 674
    4.  कुलदीप यादव 665
    5. बर्नाड स्कोल्ट्ज 654