Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bumrah Net Worth: 31वें जन्मदिन पर जानें बुमराह की नेटवर्थ, महंगी कारों का है कलेक्शन; मुंबई-अहमदाबाद में आलीशान कोठी

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह 6 दिसंबर (शुक्रवार) को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर बुमराह ने सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट वनडे और टी20 में एक साथ ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    Hero Image
    हैप्पी बर्थडे- जसप्रीत बुमराह, 31वें जन्मदिन पर जानें नेटवर्थ।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपनी घातक गेंदबाजी से लेकर अपनी शानदार जीवनशैली तक, जसप्रीत बुमराह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपना दबदबा बनाए हुए हैं। यार्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह का आज यानी 6 दिसंबर को जन्मदिन है। वह 31 साल के हो गए। जैसे-जैसे उनके विकेटों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे उनकी संपत्ति भी बढ़ती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में जसप्रीत बुमहार ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का डंका बजा दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी। जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए थे। बुमहार के 31वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके नेटवर्थ के बारे में।

    जसप्रीत बुमराह की कमाई का जरिया

    जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति 2024 तक लगभग 60 करोड़ रुपये के आस-पास है। इसमें बीसीसीआई अनुबंध, मैच फीस, विज्ञापनों और आईपीएल की कमाई भी शामिल है। जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई अनुबंध के तहत ए प्लस ग्रेड में शामिल हैं। उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा, उन्हें प्रति टेस्ट 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 7 लाख रुपये और प्रति टी20I मैच के 3 लाख रुपये मिलते हैं।

    हाल ही में मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2024 सीजन के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इसके अलावा बुमराह प्रति विज्ञापन 1.5 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। बुमराह ड्रीम 11, एसिक्स, वनप्लस वियरेबल्स, जैगल, बोट, सीग्राम के रॉयल स्टैग, कल्टस्पोर्ट, एस्ट्रोलो, यूनिक्स और भारतपे जैसे ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं।

    महंगी कारों का है शौक

    बुमराह के पास मुंबई (2 करोड़ रुपये) और अहमदाबाद (3 करोड़ रुपये) में शानदार घर हैं। उनके पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन भी है। इसमें मर्सिडीज मेबैक एस560, निसान जीटी-आर, रेंज रोवर वेलार, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हुंडई वेरना शामिल हैं।

    जसप्रीत बुमराह ने कम समय में भारत के लिए बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर ली है। बुमराह ने भारत के लिए कुल 41 टेस्ट मैच में 181 विकेट, 89 वनडे मैच में 149 विकेट और 70 टी20I मैच में 89 विकेट ले चुके हैं। बुमराह ने कुल 419 विकेट ले चुके हैं। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बुमराह जल्द ही 500 विकेट लेने का भी कमाल कर देंगे।

    यह भी पढे़ं- रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह? कौन होगा दूसरे टेस्ट में टीम का कप्तान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया नाम