Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह? कौन होगा दूसरे टेस्ट में टीम का कप्तान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया नाम

    पर्थ टेस्ट में मिली भारतीय टीम को ऐतिहसिक जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को टेस्ट का कप्तान बनाए जाने की मांग उठने लगी। पूर्व भारतीय क्रिकेट दिनेश कार्तिक से एक फैन ने सवाल किया कि दूसरे टेस्ट में कौन भारत का कप्तान होगा? इस सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक ने बड़ा आसान सा जवाब दिया। बता दें कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 01 Dec 2024 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    एक टेस्ट मैच के दौरान रोहित और बुमराह। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके। उनकी अनुपस्थिति में, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत का नेतृत्व किया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दूसरे टेस्ट मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने बताया कि कौन एडिलेड में भारतीय टीम का कप्तान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके बाद बुमराह को स्थायी तौर पर भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालने की मांग ने जोर पकड़ लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फैंस को लगता है कि रोहित की वापसी के बावजूद उन्हें सीरीज के दूसरे मैच में भी कप्तानी करनी चाहिए।

    6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिन-रात का होगा और 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में होने वाला यह मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। क्रिकबज के एक शो के दौरान, पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से पिंक बॉल टेस्ट के लिए बुमराह को कप्तान नियुक्त करने पर उनके विचार पूछे गए।

    एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शानदार काम किया, लेकिन चूंकि रोहित को कप्तान बनाया गया है और वह वापस आ गए हैं, इसलिए उन्हें कप्तानी करनी चाहिए।

    कार्तिक ने सवाल का दिया जवाब

    कार्तिक ने कहा, बुमराह ने शानदार काम किया, लेकिन रोहित को कप्तान बनाया गया है और वह वापस आ गए हैं और उन्हें इस टेस्ट टीम की अगुआई करनी चाहिए। यह बहुत आसान है।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से उठे सवाल

    गौरतलब हो कि अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद रोहित की कप्तानी की फैंस और खेल के विशेषज्ञों ने काफी आलोचना की थी। अपनी कप्तानी के अलावा रोहित को पूरी सीरीज में अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'वो संन्यास ले सकते हैं,' पर्थ टेस्ट में अश्विन को क्यों नहीं मिला मौका, भज्जी ने किया खुलासा

    यह भी पढ़ें- श्रीलंका को 233 रन से हराकर साउथ अफ्रीका ने WTC प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, भारत को हुआ फायदा