Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'वो संन्यास ले सकते हैं,' पर्थ टेस्ट में अश्विन को क्यों नहीं मिला मौका, भज्जी ने किया खुलासा

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में चुनने पर अपने विचार साझा किए हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन भविष्य की ओर देख रही है। भज्जी ने कहा कि सुंदर को तैयार किया जा रहा है। ताकि जब अश्विन संन्यास लें तो सुंदर तैयार रहें।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 30 Nov 2024 11:06 PM (IST)
    Hero Image
    हरभजन सिंह ने अश्विन को लेकर दिया बड़ा बयान।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारत के सीनियर स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत की प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को बतौर स्पिनर शामिल किया गया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इसस पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि अश्विन को आखिर क्यों पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत मिली दर्ज की। इस मैच में अश्विन की जगह सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। वाशिंगटन सुंदर ने पर्थ टेस्ट की दो पारियों में 33 रन बनाए और 17 ओवर में 2 विकेट लिए। कीवी टीम के खिलाफ सुंदर ने गेंद से जडेजा और अश्विन के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था और कुल 11 विकेट लिए थे। अब भज्जी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब भारत भविष्य की तैयारी कर रहा है।

    टीम भविष्य की कर रही तैयारी

    हरभजन सिंह ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि ये टीम प्रबंधन की दीर्घकालिक योजना है। अश्विन ने भारत के लिए खेलते हुए शानदार काम किया है और खूब विकेट भी लिए हैं, लेकिन अब उनकी उम्र बढ़ रही है और इसकी वजह से ही अब टीम प्रबंधन भविष्य के लिए सुंदर को तैयार कर रहा है ताकि जब अश्विन रिटायरमेंट ले लें तो किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

    अश्विन ले सकते हैं संन्यास

    भज्जी ने आगे कहा, अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और उस पड़ाव पर हैं जहां से वो संन्यास ले सकते हैं। टीम को लगता है कि उन्हें वाशिंगटन सुंदर को तैयार करना है और वो उसी पर काम कर रहे हैं। टीम को लगता है कि उन्हें वाशिंगटन को तैयार करना है, इसलिए मुझे लगता है कि वे उसी राह पर काम कर रहे हैं।

    एडिलेड में अश्विन का शानदार रिकॉर्ड

    सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा, जहां अश्विन ने पिछले दौरे पर शानदार गेंदबाजी की थी। ऑफ स्पिनर 2020-21 सीरीज के दौरान इस मैदान पर भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 4/55 सहित दो पारियों में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के बड़े विकेट चटकाए, जिससे भारत को 53 रनों की बढ़त हासिल हुई।

    यह भी पढे़ं- PM XI vs INDIA: टीम इंडिया की पिंक बॉल टेस्‍ट की तैयारियों को लगा झटका, बारिश के कारण मुकाबला नहीं खेल पाई भारतीय सेना

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बहुत बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज को लगी चोट, हुआ बाहर