IRE W vs PAK W: आयरलैंड की महिला क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान की गेंदबाज हुई शर्मसार
आयरलैंड महिला टीम ने दूसरे टी20I मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। इस मैच में जेन मैग्वायर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह महिला टी20I ऐसी पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सादिया इकबाल की गेंद पर छक्का लगाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। तीन मैच की टी20I सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में आयरलैंड महिला टीम की बल्लेबाज जेन मैग्वायर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह महिला टी-20I में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
इस मैच को जीतकर आयरलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच की बात करें तो दूसरे T20I में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर शवाल ज़ुल्फिकार ने 27 गेंद में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाने में कामयाब रही।
That 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐈𝐍𝐆 feeling 👌
Ireland Women take the series 𝟐-𝟎 with a thrilling 4-wicket win over Pakistan! #BackingGreen #FuelledByCerta ☘️🏏 pic.twitter.com/8xCNqPKHqA
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) August 8, 2025
मुरे और लारा की घातक गेंदबाजी
उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली (27) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 48 गेंद में 62 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाक महिला टीम के बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कप्तान फातिम सना और एयमान फातिमा दोनों 23-23 रन बनाकर आउट हुई। आयरलैंड की ओर से कारा मुरे और लारा मैकब्राइड ने दो-दो विकेट हासिल किए।
प्रेंडरगैस्ट की अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान गेबी लुइस (21) और ओरला प्रेंडरगैस्ट ने पारी को संभाला। प्रेंडरगैस्ट ने आयरलैंड के लिए 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। लौरा डेलानी ने 34 गेंद में 42 रनों की पारी खेली। अंत में रेबेका स्टोकेल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया।
सादिया की गेंद पर जेन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं आखिरी गेंद पर जेन मैग्वायर ने छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी। आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर 4 विकेट से दूसरे T20I मैच को भी अपने नाम कर लिया। जेन महिला T20I इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया हो। उन्होंने सादिया इकबाल की गेंद पर छक्का लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।