Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women’s ICC Rankings: दूसरे पायदान पर कूदी Smriti Mandhana, कप्तान हरमनप्रीत ने झेला नुकसान; देखिए ताजा ODI रैंकिंग

    ICC Womens ODI Rankings आईसीसी ने महिला वनडे बैटिंग की ताजा रैंकिंग जारी की। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने स्मृति मंधाना एक स्थान का फायदा लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने का ईनाम मिल गया है। मंधाना टॉप 10 में केवल एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 21 Jan 2025 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    ICC Women’s ODI Batting Rankings: स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर पहुंची

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Women's ODI Batting Rankings: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विशाल अंतर से जीत दर्ज की। भारत ने आयरलैंड को आखिरी मैच में 304 रन से पटखनी दी। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में आईसीसी ने महिला वनडे बैटिंग की ताजा रैंकिंग जारी की। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने स्मृति मंधाना एक स्थान का फायदा लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। आइए जानते हैं आईसीसी महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में क्या-क्या बदलाव हुआ है।

    ICC Women’s ODI Batting Rankings: स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर पहुंची

    दरअसल, भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आईसीसी की ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने का ईनाम मिल गया है। मंधाना टॉप 10 में केवल एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

    उन्होंने आयरलैंड क खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 135 रन, दूसरे वनडे में 73 रन और पहले वनडे में 41 रन की पारी खेली थी। अभी स्मृति आईसीसी महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में 738 अंक के साथ मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका की चामारी अट्टापट्टू (733 अंक) को पछाड़ा। पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका की लॉरा कुल 773 प्वाइंट्स के साथ हैं।

    यह भी पढ़ें: ICC Rankings में Jasprit Bumrah ने रचा कीर्तिमान, पंत ने टॉप-10 में बनाई जगह तो रोहित-कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान

    जेमिमा को भी ICC Women’s ODI Batting Rankings में हुआ फायदा

    वहीं, जेमिमा रोड्रिग्ज ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे करियर का अपना पहला शतक जड़ा। इस शतक का उन्हें आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में दो स्थानों का फायदा हुआ। जेमिमा अब 17वें पायदान पर 562 अंक के साथ पहुंच गई। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक स्थान का घाटा हुआ और वह 15वें स्थान पर मौजूद हैं।

    ICC Women's Allrounders Rankings: एश्ले गार्डनर का जलवा बरकरार

    भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 344 अंकों के साथ ऑलराउंडरों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर महिला एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। गार्डनर ने इंग्लैंड सीरीज में चार विकेट लिए और 146 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी मारिजाने कैप को पछाड़कर नंबर-1 का स्थान हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: ICC Ranking: बुमराह ने अश्विन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित-विराट को हुआ बड़ा नुकसान

    ICC Women’s ODI Bowling Rankings: दीप्ति शर्मा को हुआ एक स्थान का फायदा

    आईसीसी महिला वनडे बॉलिंग रैंकिंग में सोफी एक्लेस्टोन पहले स्थान पर हैं, जबकि दीप्ति 680 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। गार्डनर ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच जीते।

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की किम गार्थ को 4 स्थान का फायदा हुआ और वह छठे स्थान पर है। एलाना किंग सातवें पायदान पर हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 5 स्थानों का फायदा हुआ।