ICC Ranking: बुमराह ने अश्विन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित-विराट को हुआ बड़ा नुकसान
आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है। गेंदबाजी रैंकिंग में 904 अंक से साथ पहले स्थान पर हैं। बुमराह ने अश्विन के 8 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान हुआ है। टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं। ब्रिसबेन में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने 9/94 के प्रदर्शन से 14 रेटिंग अंक हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
बुमराह के 904 अंक हो गए हैं। यह किसी भारतीय टेस्ट गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंक हैं। बुमराह ने हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आर अश्विन ने साल 2016 में यह अंक हासिल किए थे। बल्लेबाजी रैकिंग की बात करें तो रोहित शर्मा को पांच स्थान और विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
India's pace spearhead equals a massive feat after his incredible performance in the third #AUSvIND Test 👏
— ICC (@ICC) December 25, 2024
More on the latest ICC Men's Rankings ⬇https://t.co/akPvStkguX
मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पहले स्थान पर बरकरार हैं। एडिलेड में शतक के बाद गाबा में 152 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड 825 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। दूसरी ओर, भारत की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दस पायदान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंचा दिया है। विराट कोहली 21वें और कप्तान रोहित शर्मा 35वें स्थान पर मौजूद हैं।
मेंस टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग
भारत के रवींद्र जडेजा 424 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। संन्यास ले चुके आर अश्विन 277 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से चार विकेट और 42 रन बनाने के बाद शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में अपनी जगह वापस पा ली है। ट्रेविस हेड भी गेंद से अपनी क्षमता का परिचय देते हुए 9 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।