IND vs ENG: 1 गेंद और 12 रन... हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, खराब रहा इंग्लैंड के गेंदबाज का भाग्य
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20I में एक अनोखी घटना देखने को मिली। पुणे में दर्शकों ने एक गेंद पर 12 रन बनते देखा। भारतीय पारी के 18वें ओवर में यह अजब घटना देखने को मिली। टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। हार्दिक पांड्या और शिवम दुब के अर्धशतकों की बदौलत 181 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चौथे टी20I मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने वापसी कराई। दोनों ने अर्धशतक जड़कर भारत को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। भारतीय पारी के दौरान एक अनोखी घटना घटी, जो क्रिकेट मैच में कम ही देखने को मिलती है। पुणे में एक गेंद पर 12 रन बने।
दरअसल, यह अजब घटना भारतीय पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली। इंग्लैंड की तरफ से जेमी ओवर्टन गेंदबाजी करने आए। उनके सामने हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर्टन ने पहली ही गेंद वाइड कर दी। इसके बाद हाई फुल टॉस गेंद और हार्दिक ने कट करके चौका जड़ा। अंपायर ने नो बॉल करार दी।
𝙎𝙏𝘼𝙉𝘿 & 𝘿𝙀𝙇𝙄𝙑𝙀𝙍! 💥#HardikPandya completes a sensational half-century and in some style! 💪🏻👏🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 31, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/Ykec5ZILkh#INDvENGOnJioStar 👉 4th T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/qsjYQi6bi4
साइड स्क्रीन की तरफ जड़ा सिक्स
अब हार्दिक के पास हाथ खोलने का मौका था। ओवर्टन ने शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद की। हार्दिक ने क्रीज के डीप में जाकर गेंद को खोद निकाला और खड़े-खड़े साइड स्क्रीन की तरफ लंबा सिक्स जड़ा। इस सिक्स के साथ ही हार्दिक ने 27 गेंद पर अपने टी20I का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में ओवर्टन ने एक ही गेंद पर 12 रन दे दिए।
हार्दिक और शिवम ने जड़ी फिफ्टी
बात करें मैच की तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दूसरे ही ओवर में यह फैसला साकिब महमूद ने तीन विकेट लेकर टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद रिंकू सिंह (30) और अभिषेक शर्मा (29) ने छोटी साझेदारी कर वापसी की राह दिखाई। इसके बाद हार्दिक (53) और शिवम (53) ने भारतीय टीम का स्कोर 181 तक पहुंचाया।
5⃣0⃣ up & going strong! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
Shivam Dube sails past his 4⃣th T20I half-century 👌 👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/soNACKOg1D
यह भी पढे़ं- इंग्लैंड का होमवर्क आया काम, लगातार चौथे मैच में Sanju Samson ने दोहराई वही गलती; बनाया सिर्फ 1 रन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।