Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 1 गेंद और 12 रन... हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, खराब रहा इंग्लैंड के गेंदबाज का भाग्य

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 09:47 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20I में एक अनोखी घटना देखने को मिली। पुणे में दर्शकों ने एक गेंद पर 12 रन बनते देखा। भारतीय पारी के 18वें ओवर में यह अजब घटना देखने को मिली। टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। हार्दिक पांड्या और शिवम दुब के अर्धशतकों की बदौलत 181 रन बनाए।

    Hero Image
    एक गेंद पर बने 12 रन। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चौथे टी20I मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने वापसी कराई। दोनों ने अर्धशतक जड़कर भारत को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। भारतीय पारी के दौरान एक अनोखी घटना घटी, जो क्रिकेट मैच में कम ही देखने को मिलती है। पुणे में एक गेंद पर 12 रन बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यह अजब घटना भारतीय पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली। इंग्लैंड की तरफ से जेमी ओवर्टन गेंदबाजी करने आए। उनके सामने हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर्टन ने पहली ही गेंद वाइड कर दी। इसके बाद हाई फुल टॉस गेंद और हार्दिक ने कट करके चौका जड़ा। अंपायर ने नो बॉल करार दी।

    साइड स्क्रीन की तरफ जड़ा सिक्स

    अब हार्दिक के पास हाथ खोलने का मौका था। ओवर्टन ने शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद की। हार्दिक ने क्रीज के डीप में जाकर गेंद को खोद निकाला और खड़े-खड़े साइड स्क्रीन की तरफ लंबा सिक्स जड़ा। इस सिक्स के साथ ही हार्दिक ने 27 गेंद पर अपने टी20I का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में ओवर्टन ने एक ही गेंद पर 12 रन दे दिए।

    हार्दिक और शिवम ने जड़ी फिफ्टी

    बात करें मैच की तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दूसरे ही ओवर में यह फैसला साकिब महमूद ने तीन विकेट लेकर टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद रिंकू सिंह (30) और अभिषेक शर्मा (29) ने छोटी साझेदारी कर वापसी की राह दिखाई। इसके बाद हार्दिक (53) और शिवम (53) ने भारतीय टीम का स्कोर 181 तक पहुंचाया।

    यह भी पढे़ं- इंग्‍लैंड का होमवर्क आया काम, लगातार चौथे मैच में Sanju Samson ने दोहराई वही गलती; बनाया सिर्फ 1 रन

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Saqib Mahmood का भारत के खिलाफ ऐतिहासिक 'डेब्यू', कर दिया वो काम जो इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका