इंग्लैंड का होमवर्क आया काम, लगातार चौथे मैच में Sanju Samson ने दोहराई वही गलती; बनाया सिर्फ 1 रन
Sanju Samson इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन फेल रहे। संजू ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया। तेज गेंदबाज साकिब महमूद की गेंद पर ब्रायडन कार्स ने संजू का कैच लिया। संजू ने लगातार चौथे मैच में शॉर्ट गेंद पर आउट हुए। सीरीज में अब तक संजू का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। उन्होंने 4 मैच में 23 रन बनाए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भी भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन फेल रहे। संजू ने 3 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। तेज गेंदबाज साकिब महमूद की गेंद पर ब्रायडन कार्स ने संजू का कैच लपका। संजू ने लगातार चौथे मैच में वही गलती दोहराई। इतना ही नहीं इंग्लैंड का होमवर्क उनके काम आया।
शॉर्ट गेंद पर संघर्ष किया है
- इंग्लैंड की ओर से दूसरा ओवर साकिब महमूद ने किया।
- पहली गेंद पर संजू ने जोरदार प्रहार किया।
- इस शॉर्ट गेंद पर संजू ने बल्ला घुमाया और कार्स को कैच थमा बैठे।
- संजू सैमसन ने इस सीरीज में शॉर्ट गेंद पर संघर्ष किया है।
- ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनके खिलाफ शॉर्ट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल किया है।
- सीरीज के पहले 3 टी20 में जोफ्रा आर्चर ने संजू को शॉर्ट गेंद पर अपने जाल में फंसाया था।
सीरीज में बनाए हैं 19 रन
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में संजू ने 4 मैच में 23 बॉल का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 4.75 की औसत और 82.60 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं। सभी मैच में वह शॉर्ट गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद शमी को 1 मुकाबले बाद ही बेंच पर बैठाया, भारत की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव
Saqib Mahmood got the wicket of Sanju Samson.
Justice for Jofra Archer 💔 pic.twitter.com/ocUVadJFnH
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 31, 2025
साकिब ने किया यादगार ओवर
दूसरे ओवर में साकिब महमूद ने 3 शिकार किए। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने संजू सैमसन का शिकार किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। तिलक गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। ओवर की आखिरी गेंद पर साकिब ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह दिखाई। सूर्या ने 4 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए।
संजू का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
संजू ने अपने करियर में अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 36 पारियों में उन्होंने 26.37 की औसत और 152.07 की स्ट्राइक रेट से 844 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में संजू ने 2 फिफ्टी के साथ ही 3 सेंचरी भी लगाई हैं। 111 टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।