Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Saqib Mahmood का भारत के खिलाफ ऐतिहासिक 'डेब्यू', कर दिया वो काम जो इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:55 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में साकिब महमूद ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। भारत के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे इंग्लैंड के साकिब ने पहला ही ओवर विकेट मेडन कर डाला। इसी के साथ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया जो अभी तक नहीं हुआ था।

    Hero Image
    साकिब महमूद ने पहले ही ओवर में रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में एक बड़ा बदलाव किया। इस मुकाबले में मार्क वुड को बाहर का रास्ता दिखाया गया और उनकी जगह साकिब महमूद को मौका दिया गया। ये साकिब का भारत के खिलाफ डेब्यू टी20 मैच है और दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में भारत को गहर जख्म दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकिब ने अपने पहले ही ओवर में कुछ ऐसा कर दिया जो हर किसी गेंदबाज का सपना होता है। उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट निकाले। यही नहीं। इस ओवर में साकिब ने एक भी रन नहीं दिया। उन्होंने ये ओवर विकेट मेडन फेंका।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्‍मद शमी को 1 मुकाबले बाद ही बेंच पर बैठाया, भारत की प्‍लेइंग 11 में 3 बदलाव

    ऐसे किया शिकार

    साकिब ने ओवर की पहली ही गेंद पर इस सीरीज में रनों के लिए संघर्ष कर रहे संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई। संजू एक बार फिर शॉर्ट गेंद का शिकार बने। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को साकिब ने शॉर्ट गेंद फेंकी और डीप स्क्वायर लेग पर बायर्डन कार्स ने आउट किया। अगली ही गेंद पर साकिब ने इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। साकिब की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद तिलक के बैट का किनारा लेकर थर्डमैन की तरफ गई और वहां खड़े जोफ्रा आर्चर ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

    ओवर की आखिरी गेंद पर साकिब ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलिनय की राह दिखाई। इस बार अटैकिंग फील्ड के कारण सूर्यकुमार आउठ हुए। सूर्यकुमार के लिए बटलर ने शॉर्ट मिडविकेट ले रखा था। यहीं पर सूर्यकुमार ने पैर पर पटकी गेंद पर फ्लिक मारा और कार्स को कैच दे बैठे। इस ओर में साकिब ने एक भी रन नहीं दिया। पहली और आखिरी गेंद के अलावा दूसरी गेंद पर भी विकेट लिया।

    संजू और सूर्या ने किया निराश

    टीम इंडिया को इस सीरीज में सबसे ज्यादा निराशा सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन से हाथ लगी है। संजू अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं। वह चार मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके। यही हाल सूर्यकुमार का है। टी20 का ये दिग्गज बल्लेबाज इस सीरीज में पूरी तरह से बैरंग दिखा है। सूर्यकुमार 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं।

    बना दिया इतिहास

    साकिब इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में ट्रिपल विकेट मेडन ओवर फेंका है। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले किसी भी टीम के पहले गेंदबाज हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Live Score: टूटी रिंकू और अभिषेक की साझेदारी, भारत का गिरा चौथा विकेट