700 से ज्यादा विकेट लेने वाले को सचिन से ज्यादा विराट कोहली से लगता है डर, जानिए कौन है ये धुरंधर, किंग के सामने कांपते थे जिसके पांव
सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में गिना जाता है। वहीं भारत में अगर किसी को उनका सच्चा उत्तराधिकारी माना गया तो वो विराट कोहली थे। कोहली सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ पाए लेकिन कई रह गए। हालांकि इंग्लैंड के एक महान गेंदबाज को सचिन से ज्यादा विराट कोहली का डर लगता था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। उनके क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों को डराया है और उनके लिए खौफ का नाम बने। हालांकि, एक गेंदबाज है जिसे सचिन का इतना डर कभी नहीं लगा जितना वह उनके शागिर्द समझे जाने वाले विराट कोहली से डरते हैं। इस महान गेंदबाज ने सरेआम इस बात का माना है कि वह कोहली से डरते थे।
इस महान गेंदबाज का नाम है जेम्स एंडरसन। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट एंडरसन के नाम ही हैं। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 188 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi की सचिन तेंदुलकर से तुलना! पूर्व चयनकर्ता बोले- वो विशेष है, लेकिन...
'कोहली को गेंदबाजी करना मुश्किल'
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एंडरसन ने कहा है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर से ज्यादा विराट को गेंदबाजी करना मुश्किल लगता था। टॉकस्पोर्ट पॉडकास्ट पर बात करते हुए एंडरसन ने कहा, "मुझे सचिन की तुलना में कोहली को गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल लगता था।"
एंडरसन ने कहा है कि कोहली क्रीज पर एक चुनौती और ऊर्जा लेकर आते थे। एंडरसन की दोनों भारतीय खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता रही है। इंग्लैंड का ये महान तेज गेंदबाज कई बार दोनों पर हावी रहा है। साल 2014 में इंग्लैंड के दौर पर एंडरसन ने कोहली को काफी परेशान किया था। एंडरसन ने खुद इस बारे में बताया है।
उन्होंने कहा, "कोहली के खिलाफ मुझे शुरुआती कुछ महीनों में सफलता मिली। ऑफ स्टम्प के बाहर की उनकी कमजोरी का मैंने फायदा उठाया था। लेकिन अगली बार जब मैं उनके खिलाफ खेला था उन्होंने इस पर काम किया। वह बिल्कुल अलग खिलाड़ी थे। उन्होंने सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि बाकी गेंदबाजों के लिए भी मुश्किल पैदा कर दी थी।"
'सचिन के साथ नहीं था ऐसा'
एंडरसन ने कहा कि जब वह सचिन के खिलाफ खेलते थे तब उन्हें ऐसा नहीं लगता था कि दबदबा इधर से उधर चला गया है। एंडरसन ने कहा, "सचिन के खिलाफ, उदाहरण के तौर पर, मुझे ऐसा नहीं लगता था कि कोई दबदबा है जो इधर से उधऱ जा रहा है। कोहली के साथ ऐसा लगता था। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल था क्योंकि उनकी मानसिकता स्टील के जैसी थी। वह लड़ाई के लिए तैयार रहते थे।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।