Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 दिन में 10 विकेट... जलज सक्सेना ने हैरतअंगेज काम कर बना डाला बहुत बड़ा रिकॉर्ड, जानकर नहीं होगा यकीन

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:18 PM (IST)

    केरल ने दमदार खेल दिखाते हुए बिहार को पारी और 169 रनों से हरा दिया और इसी के साथ बिहार को रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप से बाहर कर दिया। इस मैच में जलज सक्सेना की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने एक ही दिन में दो पारियों में दो बार फाइव विकेट हॉल लिए। जलज ने अपनी फिरकी से रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया।

    Hero Image
    जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी का मौजूदा राउंड विराट कोहली का कारण चर्चा में हैं। कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं। उनके कारण दिल्ली और रेलवे का मुकाबला हाई प्रोफाइल मैच बना हुआ है। लेकिन इस बीच केरल के जलज सक्सेना ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ही है और रिकॉर्ड बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलज सक्सेना की शानदार गेंदबाजी के दम पर केरल ने शुक्रवार को मैच के दूसरे ही दिन बिहार को एक पारी और 169 रन से हरा दिया। तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में जलज सक्सेना ने कुल 10 विकट अपने नाम किए। केरल के 351 रन के जवाब में बिहार की पहली पारी 23.1 ओवर में 64 रन तो दूसरी पारी 41.1 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।

    मौजूदा सीजन में यह बिहार की पांचवीं पारी की हार रही। इसके साथ ही एक अंक वाली बिहार की टीम इस सत्र में एलीट ग्रुप से बाहर हो गई। इसका नुकसान ये हुआ है कि अगले साल प्लेट ग्रुप में बिहार की टीम रणजी खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- DDCA ने दिया Virat Kohli को खास सम्‍मान, 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं किंग

    जलज सक्सेना ने रचा इतिहास

    जलज ने एक ही दिन में दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर इतिहास रच दिया। जलज ने पहली पारी में जो पांच विकेट लिए वो रणजी ट्रॉफी में कुल 31वां फाइव विकेट हॉल है। ये मौजूदा समय में सक्रिय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। बिहार 19वीं टीम बनी है जिसके खिलाफ जलज ने फाइव विकेट हॉल लिया है। दूसरी पारी में भी जलज की ऑफ स्पिन का जादू चला और इस बार भी वह पांच विकेट लेने में सफल रहे।

    38 साल के जलज सक्सेना ने इसी के साथ पंकज सिंह की बराबरी कर ली। दोनों के नाम अब रणजी ट्रॉफी में 18 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो गया है।

    शाहबाज नदीम को छोड़ा पीछे

    इसी के साथ जलज के रणजी ट्रॉफी में कुल 419 विकेट हो गए हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची में सातवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने शाहबाज नदीम और वमन कुमार को पीछे छोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें- DEL vs RLY: Virat Kohli की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में हुई शर्मनाक वापसी, सिर्फ 6 रन पर हो गए क्‍लीन बोल्‍ड