Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jos Buttler की बुरी किस्मत, इंडिया से सीरीज हारे; Champions Trophy से स्टार खिलाड़ी को गंवा दिया

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 12:02 PM (IST)

    Jacob Bethell Ruled out of icc champions trophy 21 साल के जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। इससे इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। ये जानकारी इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने दी। बता दें कि कटक में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से रौंदकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं।

    Hero Image
    Jacob Bethell इंजरी के चलते Champions Trophy 2025 से हुए बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मिस करने के बाद जैकब बेथेल (Jacob Bethell Injury) को लेकर अपडेट सामने आया है। युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल अभी फिट नहीं हुए हैं और अब वह इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे के बाद इस बात की पुष्टि की। कटक में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से रौंदकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं।

    Jacob Bethell इंजरी के चलते Champions Trophy 2025 से हुए बाहर

    दरअसल, इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler Champions Trophy 2025) ने कटक मैच के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। यह उनके लिए वाकई निराशाजनक है। उन्होंने पिछले मैच में अच्छा खेला और वह शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे। इसलिए, दुखद बात ये है कि वह चोट के कारण बाहर हो जाएंगे।

    बता दें कि 21 साल के जैकेब बेथेल ने नागपुर में भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़ा था और एक विकेट भी लिया था। टॉम बैंटन को बेथेल के कवर के तौर पर इंग्लैंड ने अहमदाबाद वनडे के लिए टीम में शामिल किया है। अब भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है।

    यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: "कोहली रऊफ के छक्के छुड़ाएगा…", Dhoni ने फैंस से लगवाए दिलचस्प नारे; इंटरनेट पर धूम मचा रहा VIDEO

    Champions Trophy से पहले इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ी

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है।  इस टूर्नामेंट से पहले जैकेब का चोटिल होना इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर के लिए काफी टेंशन की बात हो गई हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 12 फरवरी है। इसके बाद टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी बाहर होता है, तो उसके रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की टेक्निकल टीम की मंजूरी लेनी होती है।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम

    फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, टॉम बैंटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Rohit Sharma का शतक नहीं, इस कारण से इंग्लैंड को मिली हार; कप्तान जोस बटलर ने किया खुलासा