Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs PAK: "कोहली रऊफ के छक्के छुड़ाएगा…", Dhoni ने फैंस से लगवाए दिलचस्प नारे; इंटरनेट पर धूम मचा रहा VIDEO

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:55 AM (IST)

    MS Dhoni Video स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Mens Champions Trophy 2025) के हाई-वोल्टेज Ind vs PAK मैच को लेकर है जिसमें धोनी का कूल अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है। कैप्टन कूल इस दौरान इंडिया जर्सी और सफेद रंग की जैकेट पहने हुए फैंस के साथ दिलचस्प नारे लगा रहे हैं।

    Hero Image
    IND Vs PAK मैच से पहले MS Dhoni ने यूं टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni cheers for Team India: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाने वाले धोनी ने 2011 वनडे विश्व कप, 2007 टी20 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और तीन एशियाई कप ट्रॉफी जीतकर भारत का नाम रोशन कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी ने सिर्फ भारतीय टीम में ही अपनी कप्तानी का लोहा नहीं मनवाया, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में भी अपनी कप्तानी का कमाल दिखाया।

    सीएसके की कप्तानी करते हुए उन्होंने पांच बार टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया। भले ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो, लेकिन फैंस के मन में उनके प्रति जो सम्मान और प्यार हैं वह कभी कम नहीं हो सकता।

    धोनी की हर वीडियो को फैंस से खूब प्यार मिलता हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक मैच से पहले टीम इंडिया को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

    IND Vs PAK मैच से पहले MS Dhoni ने यूं टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

    दरअसल, यह वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स पर शेयर किया है। यह वीडियो आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Men's Champions Trophy 2025) के हाई-वोल्टेज मैच भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK 2025 Match) को लेकर है, जिसमें धोनी का 'कूल' अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है।

    कैप्टन कूल (Captain Cool Dhoni) इस दौरान इंडिया की जर्सी और सफेद रंग की जैकेट पहने हुए फैंस के साथ दिलचस्प नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में लंबी सांस अंदर लो, आंखे खोलो... और बोलो। माचिस की तिल्ली, शमी उड़ाओ बाबर की गिल्ली। इसके अलावा माही ने ये नारे भी लगाए-

    • आसमान में छाएगा, कोहली रऊफ के छक्के छुड़ाएगा
    • आसमान में कितने तारे, टूटेंगे टीवी उनके सारे!
    • अपना नंबर अगला है, 2017 का बदला लेना है
    • जोर से बोलो- इंडिया, इंडिया, सारे बोलो- इंडिया- इंडिया

    इस दौरान धोनी ने वीडियो के अंत में कहा कि अब आएगा ना मजा, भारत-पाकिस्तान के मैच में।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy Countdown: 8 साल पहले जब भिड़े थे IND-PAK, किसने बनाए थे सबसे ज्यादा रन और झटके विकेट?

    IND Vs PAK के बीच Champions Trophy का रिकॉर्ड

    चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025 Starting Date) का आगाज साल 1998 में हुआ था। तब से लेकर अभी तक भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से पांच बार इस टूर्नामेंट में भिड़ चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में तीन बार जीत हासिल की, जबकि दो बार भारत को जीत मिली।

    साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन से पटखनी दी थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें साल 2017 में मिली हार का बदला लेने पर होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।