Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ईशान किशन का यह रूप आपने नहीं देखा होगा, बीच मैदान बन गए हरभजन सिंह- Video

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 04:23 PM (IST)

    विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह क्‍लब क्रिकेट में बल्‍ले से अहम पारियां खेलने के बाद अब गेंद पर हाथ आजमा रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में नॉटिंघमशायर के लिए दो फिफ्टी लगाईं। बुधवार को टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच के दौरान ईशान को गेंदबाजी करते देखा गया।

    Hero Image
    ईशान किशन ने की गेंदबाजी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट स्‍क्वॉड में जगह नहीं मिलने के बाद अब ईशान किशन इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह क्‍लब क्रिकेट में बल्‍ले से तहलका मचाने के बाद अब गेंद पर भी हाथ आजमा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में नॉटिंघमशायर के लिए दो फिफ्टी लगाईं। बुधवार को टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच के दौरान ईशान को गेंदबाजी करते देखा गया। ईशान का यह रूप पहले कभी नहीं देखा गया है। 

    भज्‍जी का एक्‍शन किया कॉपी

    किशन मुकाबले में गेंदबाजी करने नजर आए। उन्‍होंने एक ही ओवर में ऑफ और लेग स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी की। काउंटी चैंपियनशिप में अपनी पहली डिलीवरी के लिए उन्होंने हरभजन सिंह के आइकॉनिक एक्शन की नकल की। ईशान किशन ने ओवर द विकेट से टॉम कोहलर-कैडमोर को गेंदबाजी की। किशन ने भज्जी की नकल बखूबी की जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

    वॉर्न की तरह बॉलिंग की

    इसके बाद ईशान ने ऑफ-स्पिनर गेंदबाजी की और फिर राउंड द विकेट गेंदबाजी की। उस एंगल से उन्होंने दिग्‍गज स्पिनर शेन वॉर्न की तरह लेग-स्पिन गेंदबाजी की। उनकी अंतिम गेंद बल्लेबाज से काफी दूर चली गई, लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया। यह मुकाबले का आखिरी ओवर था। ईशान ने 1 ओवर गेंदबाजी की और 1 रन दिया।

    पारी घोषित कर दी

    कोहलर-कैडमोर के नाबाद 147 रनों की बदौलत समरसेट ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 238 रन बनाकर पारी घोषित की। समरसेट ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे, जिसमें टॉम बैंटन और टॉम एबेल का शानदार योगदान था। जवाब में नॉट्स ने बेन स्लेटर (124) और जैक हेन्स (157) के शतकों की बदौलत 163.2 ओवर में 509 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: 'तू भंवरा से मिलल बाडू...', लंदन की गलियों में भोजपुरी गाने पर डांस करते दिखे ईशान किशन, VIDEO ने मचाई धूम

    ईशान ने मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। पिछले महीने नॉटिंघम में यॉर्कशायर के खिलाफ काउंटी डेब्यू में उन्होंने 98 गेंदों पर 87 रन की तेज पारी खेली थी। इसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था।

    ये भी पढ़ें: County Championship: डेब्यू हो तो ऐसा... इंग्लैंड की धरती पर चमके ईशान किशन और तिलक वर्मा; अंग्रेजों को धो डाला