Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 से पहले होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव, बदलने वाला है इस पूर्व चैंपियन टीम का मालिक, बस BCCI की मंजूरी बाकी

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 06:41 PM (IST)

    आईपीएल का अगला सीजन इसी साल मार्च में शुरू होना है और इससे पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। पूर्व विजेता एक टीम का मालिक बदलने वाला है। इस मामले में सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब बस बीसीसीआई की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। ये सब सीजन की शुरुआत से पहले होना तय है।

    Hero Image
    गुजरात टाइटंस के मालिकाना हक में होना वाला है बड़ा बदलाव

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल टीम को अब एक नया मालिक मिलने वाला है। ये बदलाव लीग के आगामी सीजन से पहले होना तय माना जा रहा है। गुजरात ने साल 2022 में आईपीएल में कदम रखा था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने इस टीम को खरीदा था और अब अहमदाबाद स्थित कंपनी टोरैंट ग्रुप इस फ्रेंचाइजी का मालिक बनने जा रहा है। इस कंपनी ने फ्रेंचाइजी में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। बस इस डील को आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है।

    यह भी पढ़ें- RR New jersey: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, वॉटसन-अश्विन सहित इन दिग्गज क्रिकेटरों को दिया खास तोहफा

    तय हो गया सौदा

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "टोरैंट ग्रुप के फ्रेंचाइजी में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा अपने अंतिम पड़ाव पर है। सीवीसी ग्रुप का इस फ्रेंचाइजी के सोल ऑनर के तौर पर लॉक-इन पीरियड फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है, इसके बाद वह अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।"

    सूत्र ने कहा, "टोरैंट ग्रुप फार्मा सेक्टर में बड़ा नाम है और 2021 में जब बीसीसीआई ने नई टीमों के लिए बोली मंगाई थी तब उन्होंने अपनी रूचि दिखाई थी। जाहिर है, मालिकाना हक में अगर कोई बदलाव होता है तो इसके लिए बीसीसीआई की अनुमति की जरूरत होती है।"

    हालांकि हिस्सेदारी की कीमत कितनी है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। साल 2021 में टाइटंस में कुल 5,625 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए गए थे। देखना होगा कब तक इस पर अंतिम मुहर लगती है।

    टीम के पास हैं अहम खिलाड़ी

    गुजरात आईपीएल की मजबूत टीम मानी जाती है। 2022 और 2023 में इस टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। 2022 में ये राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल जीतने में सफल रही थी, लेकिन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स से मात खा गई थी। ये दोनों फाइनल टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले थे।

    पिछले साल 2024 में गिल को टीम की कप्तानी दी गई थी। इस बार मेगा नीलामी में गुजरात ने जोस बटलर, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है जबकि गिल और राशिद खान पहले से ही उसके पास हैं।

    यह भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स, IPL और SA20 लीग में नहीं लेंगे हिस्सा; खुद किया खुलासा