Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स, IPL और SA20 लीग में नहीं लेंगे हिस्सा; खुद किया खुलासा

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:16 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने फिर से क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है। एबी डिविलियर्स ने रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो में खुलासा किया कि अपने बच्चों के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वह आईपीएल जैसी बड़ी लीग और देश के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

    Hero Image
    क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने क्रिकेट खेलने के आनंद की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने पेशेवर क्रिकेट में वापसी से इनकार किया है। उन्होंने यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि फैंस झूठी उम्मीदें न रखें कि वह प्रोफेशनल क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने अन्य प्रतिस्पर्धी क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने या साउथ अफ्रीका के प्रमुख फ्रैंचाइजी-आधारित टी20 टूर्नामेंट SA20 में भाग लेने पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा वह अन्य लीग का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कब से और किस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

    ऐसे मिली फिर से क्रिकेट खेलने की प्रेरणा

    एबी डिविलियर्स ने "रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो" में खुलासा किया कि अपने बच्चों के साथ ट्रेनिंग सेशन के लिए हाल ही में की गई उनकी यात्राओं ने उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे उन पर क्रिकेट खेलने के लिए दबाव डाल रहे हैं। डिविलियर्स ने आखिरी बार मार्च 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था और आईपीएल 2021 सीजन के बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है। सुपरस्टार क्रिकेटर ने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

    'मैं एक दिन शायद क्रिकेट खेलूंगा'

    एबी डिविलियर्स ने कहा, मैं एक दिन शायद क्रिकेट खेलूंगा। इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मुझे यह महसूस होने लगा है। मेरे बच्चे मुझ पर थोड़ा दबाव डाल रहे हैं, और मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं। अगर मुझे इसमें मजा आता है, तो शायद मैं फिर से कहीं बाहर जाकर थोड़ा सा अनौपचारिक क्रिकेट खेलूंगा, आईपीएल या साउथ अफ्रीकी दौरों जैसा कुछ भी पेशेवर नहीं।

    'मैं फिर से इसे आजमाने जा रहा हूं'

    डिविलियर्स ने आगे कहा, कौन जानता है? लेकिन हम देखेंगे। मैं इसे फिर से आजमाने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या यह आंख अभी भी काम कर रही है। यह थोड़ा धुंधला है, लेकिन यह (दाहिनी आंख) प्रमुख है, और यह ठीक काम कर रही है। इसलिए, मैं इसे अपने बच्चों के लिए कर रहा हूं, और मैं देखूंगा कि क्या मैं वहां जाकर फिर से क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं?

    यह भी पढ़ें- 16 गेंदों में 50, 31 बॉल में पूरे किए 100... जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, विंडीज की हालत हुई पतली