IPL 2026 Auction: भारत के बाहर हो सकती है आईपीएल नीलामी, आयोजन में सबसे आगे चल रहा इस स्थान का नाम
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी का आयोजन भारत के बाहर हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलामी अब विदेश में होने की संभावना है। यूएई का अबू धाबी नीलामी के आयोजन की दौड़ में सबसे आगे है। ओमान और कतर भी विचाराधीन हैं। आईपीएल के 19वें संस्करण की नीलामी 14 दिसंबर को होने की उम्मीद है। खिलाड़ियों के रिटेंशन की अंतिम तारीख 15 नवंबर है।

आईपीएल ट्रॉफी (फोटो सौजन्य - आईपीएल वेबसाइट)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी भारत में आयोजित होनी थी, लेकिन अब नीलामी स्थल को लेकर रुख में बदलाव देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलामी अब विदेश में होने की संभावना है। हालांकि, फ्रेंचाइजियों को आधिकारिक रूप से शहर की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उन्हें इसके संकेत मिल चुके हैं।
अनुमान है कि नीलामी स्थल गल्फ (खाड़ी) देश में हो सकती है, जैसे पिछली बार हुआ था। यूएई का अबू धाबी इस दौड़ में सबसे आगे है, जबकि ओमान और कतर जैसे अन्य मध्य पूर्वी देश भी विचाराधीन हैं।
कब होगी नीलामी?
आईपीएल के 19वें संस्करण की मिनी नीलामी 14 दिसंबर को होने की उम्मीद है। हालांकि, 13 दिसंबर को भी एक संभावित अतिरिक्त दिन के रूप में रखा गया है, यदि नीलामी दो दिन तक चलती है।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अधिकारियों ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं किया है, लेकिन इस मामले से जुड़े सूत्रों ने पिछले महीने बताया था कि 14 दिसंबर की तारीख फ्रेंचाइजियों को बताई गई है, जबकि खिलाड़ियों की रिटेंशन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है।
15 नवंबर अंतिम तारीख
बीसीसीआइ के 15 नवंबर से पहले नीलामी की तारीख और स्थान की आधिकारिक घोषणा करने की संभावना है, जो फ्रेंचाइजियों द्वारा खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज सूची जमा करने की अंतिम तारीख है।
यह भी पढ़ें- केएल राहुल और संजू सैमसन के ट्रेड पर चल रही बात, दिल्ली और राजस्थान के बीच हो सकती है अदला-बदली
यह भी पढ़ें- 'मुश्किल ही नहीं नामुमकिन...' KKR के लिए खेलेंगे Rohit Sharma! MI ने क्रिप्टिक पोस्ट कर मचाई हलचल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।